आपको बता दें कि मुहम्मदाबाद कोतवाली में तैनात महिला पुलिस कर्मी सविता यादव जो प्रयागराज के नैनी थानाक्षेत्र के चकलाल मुहम्मद गांव की रहने वाली है,उसकी शादी 6 मई 2023 को प्रयागराज जिले के घूरपुर थानाक्षेत्र के कैनवा गांव के कपिलदेव यादव के साथ हुई थी। कपीलदेव यादव रेलवे में टेक्नीशियन के पद पर कौशांबी जिले में तैनात हैं। शादी में मायके पक्ष के लोगों ने एक बुलेट बाइक, डेढ़ लाख रुपए और अन्य जरूरी सामान दहेज के रूप में दिया था। शादी के बाद सविता और कपिल को एक बच्चा भी हुआ। कुछ समय तक तो सबकुछ ठीक ठाक था। परंतु कुछ दिन बाद उसकी सास सवरी, देवर सतीश और ननद गुड़िया उससे 15 लाख रुपया , चेन और अंगूठी की मांग करने लगे। जब मांग पूरी नहीं हुई तो ये सभी लोग उसे शारीरिक और मानसिक रूप से प्रताड़ित करने लगे। बाद में उसे घर से निकाल दिया गया।
बीते 25 जुलाई को उसका पति मुहम्मदाबाद स्थित उसके रूम पर आए और उसको मारा पीटा तथा रूम में रखा सामान तोड़ दिया। 29 जुलाई को जब वह जाने लगे तो उसके गहने भी साथ ले जाने की कोशिश करने लगे और उसे दूसरी शादी करने की धमकी भी दी। इसके साथ ही उसे जान से मारने की धमकी भी दी।
पुलिस ने इस मामले में महिला पुलिस कर्मी की तहरीर पर मुकदमा दर्ज करके जांच शुरू कर दी है।