
आचार संहिता उलंघन मामले में विधायक अब्बास अंसारी की एमपी एमएलए कोर्ट में हुई पेशी
Mau Crime: माफिया मुख्तार अंसारी के बेटे अब्बास अंसारी की विशेष एमपी एमएलए कोर्ट में आचार संहिता के मामले में पेशी हुई । परंतु वकीलों की हड़ताल के कारण यह सुनवाई पूरी नहीं हो सकी । इसके लिए अब 3 अक्टूबर की अगली तारीख मुकर्रर कर दी गई है।
गौरतलब है कि आचार संहिता उल्लंघन के मामले में एमपी एमएलए कोर्ट मऊ में सुभासपा विधायक अब्बास अंसारी के ऊपर आरोप तय होने थे। एमपी/एमएलए कोर्ट की श्वेता चौधरी की अदालत में अब्बास की पेशी कासगंज जेल से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से की हुई। लेकिन वकीलों के हड़ताल के कारण सुनवाई नहीं हो पाई और अगली तारीख 3 अक्टूबर की अगली तारीख मुकर्रर हुई।
2022 के विधानसभा चुनाव में दर्ज हुआ था मुकदमा
गौरतलब है कि 2022 के विधानसभा चुनावों दौरान सुभासपा प्रत्याशी और वर्तमान सदर विधायक अब्बास अंसारी और उनके छोटे भाई पर आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन का मामला मऊ कोतवाली में दर्ज है। अब्बास अंसारी पर आरोप है कि चुनावों के दौरान उन्होंने लगभग 100 से लेकर 150 गाड़ियों के साथ जुलूस निकाला था। इस मामले को लेकर पुलिस ने कोतवाली थाना में मुकदमा दर्ज किया था।
इस मामले में श्वेता चौधरी की एमपी/एमएलए कोर्ट में सुनवाई के लिए आज की तारीख मिली थी। मामले में अब्बास अंसारी पर आज आरोप तय होना था। परंतु वकीलों की हड़ताल से 3 अक्टूबर की अगली तारीख मिली है।
Published on:
19 Sept 2023 06:10 pm
बड़ी खबरें
View Allमऊ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
