16 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जानिए MLA मन्नू अंसारी के बारे में, जिनके गनर की कार्बाइन लूट ले गए बदमाश

सपा के विधायक सुहेब अंसारी गाजीपुर और मऊ में राजनीतिक तौर पर काफी प्रभाव रखने वाले अंसारी परिवार से आते हैं।

2 min read
Google source verification

मऊ

image

Vikash Singh

Oct 26, 2022

suhnn.jpg

मोहम्मदाबाद से सपा विधायक सोहेब उर्फ मन्नू अंसारी

मऊ के मोहम्मदाबाद से समाजवादी पार्टी के विधायक मन्नू अंसारी के गनर के साथ ट्रेन में हमले और लूट हुई है। गनर पर हमले और कार्बाइन लूट के बाद विधायक मन्नू अंसारी भी चर्चा में आए हैं।

विधायक सुहेब उर्फ मन्नू अंसारी इस साल हुए विधानसभा चुनाव में पहली बार मोहम्मादाबाद सीट से एमएलए बने हैं। मन्नू अंसारी मऊ और गाजीपुर के राजनीतिक प्रभाव वाले परिवार से आते हैं। जो काफी चर्चित भी है।

मन्नू ने अपने गनर पर हमले और लूट के बाद अपनी सुरक्षा को लेकर भी चिंता जताई है। उनका कहना है कि उनके गनर के घायल होने के बाद अब उनके पास कोई सुरक्षाकर्मी नहीं है।

मन्नू अंसारी कौन हैं?
31 साल के मन्नू अंसारी 2022 में पहली बार विधायक बने हैं। इस सीट से उनके पिता सिबगतुल्लाह अंसारी भी विधायक रह चुके हैं। 2022 में भी सिबगतुल्लाह के ही लड़ने की चर्चा थी लेकिन सपा ने आखिरी वक्त में मन्नू को उतारा और वो जीते।

कितनी है मन्नू की संपत्ति
मन्नू अंसारी ने चुनाव को अपनी जो जानकारी दी है कि उसके अनुसार उन्होंने लखनऊ से स्नातक (बीबीए) किया है। उनकी चल-अचल संपत्ति 2,260,000 है। उन्होंने खुद को कारोबारी बताया है।

मन्नू अंसारी के परिवार में कई लोगों पर गंभीर मामले चल रहे हैं। वहीं मन्नू अंसारी पर कोई मुकदमा नहीं है। अपने चुनावी हल्फनामे में मन्नू ने बताया है कि उन पर कोई मुकदमा नहीं है।

परिवार लंबे समय से राजनीति में
मन्नू अंसारी का परिवार कई पीढ़ियों से राजनीति में है और बड़े-बड़े पदों पर इस घर के लोग रहे हैं। मन्नू के परदादा आजादी से पहले कांग्रेस के अध्यक्ष रहे थे। उनके दादा भी राजनीति में रहे। पिता सिगबतुल्लाह अंसारी कई दशक से राजनीति में हैं।

मन्नू अंसारी के चाचा अफजाल अंसारी गाजीपुर के सांसद हैं। वहीं उनके चाचा मुख्तार अंसारी कई बार मऊ सदर से विधायक रह चुके हैं। मुख्तार अंसारी कई गंभीर मामलों में इस समय जेल में बंद हैं।

मन्नू अंसारी के चचेरे भाई अब्बास अंसारी इस समय मऊ के मौजूदा एमएलए हैं। ये परिवार एक ओर अपराधिक मामलों को लेकर चर्चा में रहता है तो वहीं इसके राजनीतिक दबदबे को भी नकारा नहीं जा सकता है।