हेट स्पीच के मामले में दिवंगत माफिया मुख्तार अंसारी का छोटा बेटा उमर अंसारी आज मऊ कोर्ट पहुंचा। उमर अंसारी के ऊपर विधान सभा उपचुनावों के दौरान आचार संहिता उल्लंघन का मामला दर्ज हुआ था।
Abbas Ansari News: हेट स्पीच के मामले में दिवंगत माफिया मुख्तार अंसारी का छोटा बेटा उमर अंसारी आज मऊ कोर्ट पहुंचा। उमर अंसारी के ऊपर विधान सभा उपचुनावों के दौरान आचार संहिता उल्लंघन का मामला दर्ज हुआ था। कोर्ट में पहुंचा उमर अंसारी पूरे समय मीडिया से बचता रहा। कोर्ट में आज हेट स्पीच मामले में उमर अंसारी की पेशी थी।
आपको बता दें कि बीते विधान सभा चुनावों में अब्बास अंसारी और उसके छोटे भाई उमर अंसारी पर अधिकारियों को धमकाने और देख लेने का मुकदमा मऊ कोतवाली थाने में दर्ज हुआ था।
इसके पहले 19 सितम्बर को मऊ कोर्ट में वीसी से उमर के भाई अब्बास की कोर्ट में वीसी से पेशी हुई थी। उस समय हेट स्पीच मामले का गवाह कोर्ट में उपस्थित नहीं हो सका था। कोर्ट ने इस बात के लिए आज 25 सितम्बर की तारीख मुकर्रर की थी।