26 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

लेडी डॉन अफ्शा अंसारी बनी 75 हजार की इनामी, पुलिस ने इस केस में बढ़ाया इनाम

मुख्तार अंसारी की फरार पत्नी अफ्शा का पता बताने वाले को अब UP पुलिस 75 हजार रुपए का इनाम देगी। दो दिन में दो बार बढ़ी इनामी राशी।

2 min read
Google source verification

मऊ

image

Prashant Tiwari

Apr 21, 2023

mukhtar-ansari-wife-afsha-ansari-became-a-prize-of-75-thousand

अफ्शा अंसारी

योगी सरकार 2.0 में माफियाओं के बुरे दिन चल रहे रहे हैं। करीब 1 हफ्ते पुलिस एनकाउंटर में असद की मौत फिर अतीक और अशरफ की हत्या के बाद शाइस्ता परवीन फरारी काट रही है। इस बीच योगी सरकार की नजर मुख्तार फैमली पर टेढ़ी हो गई है। मुख्तार अंसारी, उसके बेटे अब्बास अंसारी और बहु निकहत पहले से ही जेल में बंद हैं। पुलिस ने अब मुख्तार की पत्नी अफ्शा पर फिर से इनाम की राशि को 50 हजार से बढ़ाकर 75 हजार कर दिया है।

प्रदेश में किसी महिला पर सबसे ज्यादा इनाम
माफिया डॉन मुख्तार अंसारी की पत्नी अफ्शा अंसारी पर पहले 25 हजार रुपए का इनाम था। इसके बाद दो दिन पहले ही गाजीपुर पुलिस ने उस पर इनाम बढ़ाकर 50 हजार कर दिया। उसके बाद मऊ पुलिस ने फिर से अफ्शा पर 25 हजार का इनाम बढ़ा दिया है। इस तरह से मुख्तार की पत्नी पर कुल 75 हजार का इनाम घोषित हो चुका है। ऐसे में अफशां अंसारी यूपी की ऐसी पहली लेडी डॉन बन गई है, जिस पर सबसे ज्यादा इनाम है।

कई मुकदमों में आरोपी है अफ्शां
एक दिन पहले मऊ के तीन थानों की पुलिस अफशा अंसारी को गिरफ्तार करने के लिए गाजीपुर पहुंची थी। अफशा पर कई जिलों में मुकदमे दर्ज हैं। मऊ की स्‍पेशल फोर्स अफशा की तलाश में धड़ाधड़ छापेमारी कर रही है। पुलिस उनके घर में आने जाने वाले लोगों पर नजर बनाए हुए है। पुलिस ने मुख्तार अंसारी के पैतृक आवास पर छापा मारा था पर उसे खाली हाथ लौटना पड़ा। मऊ के दखिन टोला थाने में दर्ज दो मुकदमों में अफशा अंसारी पर 50 हजार से बढ़ाकर 75 हजार इनाम रखा गया है।

अनुसूचित जाति के लोगों की जमीन हड़पने का है मामला
कुछ साल पहले मऊ के दक्षिण टोला के रैनि गांव के पास विकास कंस्‍ट्रक्‍शन नाम की फर्म बनाकर जमीन ली गई और उस पर गोदाम बनाया गया। इस गोदाम को फर्म ने FCI को किराये पर दिया था। यह फर्म पांच लोगों के नाम रजिस्टर्ड थी, जिसमें मुख्‍तार अंसारी, अफशा अंसारी, मुख्तारल के दोनों सालें अनवर सहजाद और आतिफ रजा का नाम था।

यह भी पढ़ें: Nikay Chunav: ड्यूटी से बचने के लिए कर्मचारियों का कारनामा, किसी ने मां-बाप को मारा तो किसी ने की बच्चों की शादी

जांच में पाया गया कि इस फर्म ने अनुसूचित जाति के लोगों को पट्टे पर दी गई जमीन को गलत तरीके से अपने नाम कर लिया। साथ ही कुछ और लोगों की जमीन भी गलत तरीके से ले ली। इस मामले में अफशा के अलावा सभी सभी आरोपी कोर्ट में पेश हो चुके है। अफशां फरार चल रही हैं।