18 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Mau News: प्रथम पुण्यतिथि पर मुलायम सिंह यादव को याद कर बोले लोग- आम जनता की आवाज थे नेताजी

भारत के पूर्व रक्षा मंत्री और यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव को याद करते हुए समाजवादी नेता राजविजय ने कहा कि मुलायम सिंह यादव ने जहां देश और प्रदेश के लिए काम किया वहीं मऊ जनपद के लोगों के लिए जो काम किया वह अतुलनीय है।

less than 1 minute read
Google source verification

मऊ

image

Abhishek Singh

Oct 10, 2023

mulayam.jpg

Mulayam Singh Yadav remembered on his first death anniversary

Mau: समाजवादी पार्टी के संस्थापक मुलायम सिंह यादव के प्रथम पुण्यतिथि पर मऊ जनपद में कई स्थानों पर श्रद्धांजलि कार्यक्रम का आयोजन किया गया। सपा के नेताओं के साथ-साथ सामान्य जनता भी मुलायम सिंह की तस्वीर पर पुष्प अर्पण कर उन्हें याद किया। वहीं समाजवादी पार्टी के कार्यालय पर बड़े स्तर पर श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। जहां मुलायम सिंह यादव की पुण्यतिथि पर सभी नेताओं ने पुष्प अर्पित किया और देश, प्रदेश और मऊ के विकास में मुलायम सिंह के योगदान पर चर्चा हुई।

भारत के पूर्व रक्षा मंत्री और यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव को याद करते हुए समाजवादी नेता राजविजय ने कहा कि मुलायम सिंह यादव ने जहां देश और प्रदेश के लिए काम किया वहीं मऊ जनपद के लोगों के लिए जो काम किया वह अतुलनीय है। मुलायम सिंह यादव ने मऊ शहर में तमसा नदी पर पुल बनवाया जिससे यातायात सुगम हुआ। वहीं बुनकरों के लिए फ्लैट रेट पर बिजली देकर के ऐतिहासिक काम किया। नेताजी ने मऊ जनपद में जहां विभिन्न काम किया। नेताजी किसानों, गरीबों, बुनकरों और समाज के शोषित वर्ग की आवाज थे। प्रथम पुण्यतिथि पर पूरा जनमानस नेताजी को कोटि-कोटि नमन कर रहा है।