14 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Mau News: पड़ोसी के घर फंदे से लटकती मिली नाबालिक, गांव में मचा हड़कंप

इटौरा गांव में एक नाबालिग लड़की की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। शनिवार की रात अमरजीत चौहान के घर में लड़की का शव फंदे से लटका मिला।

less than 1 minute read
Google source verification

मऊ

image

Abhishek Singh

May 10, 2025

रानीपुर थाना क्षेत्र के इटौरा गांव में एक नाबालिग लड़की की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। शनिवार की रात अमरजीत चौहान के घर में लड़की का शव फंदे से लटका मिला।

मृतका के पिता ने अमरजीत चौहान और दिव्यांशु चौहान पर गंभीर आरोप लगाए हैं। उनका कहना है कि आरोपियों ने उनकी बेटी को बहला-फुसलाकर घर ले गए और हत्या कर दी। पीड़ित के चाचा ने जब आरोपियों का पीछा किया, तो वे छत से कूदकर फरार हो गए।

घटना से गांव में तनाव का माहौल है। ग्रामीणों और परिजनों ने निष्पक्ष जांच और दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। क्षेत्राधिकारी शीतला प्रसाद पांडेय ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।

एसओजी टीम और पुलिस मामले की जांच कर रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। पुलिस आत्महत्या और हत्या दोनों पहलुओं की जांच कर रही है