
घोसी में हार के बाद बौखलाए ओमप्रकाश राजभर,
Ghosi by Election: मऊ में घोसी उपचुनाव हार की समीक्षा करने पहुंचे ओमप्रकाश राजभर बोले "सपा के मुखिया अपने कुछ लोगों को ट्रेंनिंग दे रहे हैं, जिनको यहां भेजेंगे और कुछ हरकत करवायेंगे. इसीलिए आप लोग बस उनको पकड़ लेना. उनकी दवा तो हम अच्छे से करेंगे. आयेंगे 2 पैर पर जायेंगे 4 पैर पर. बिहार गए थे तब भी अखिलेश ने 4 लोगों को भेजा था, अभी वो अस्पताल में पड़े हैं. अगर वो बम बनाते है तो हम न्यूट्रान, प्रोटान मिलाकर परमाणु बम बनाते हैं."
बोले ओमप्रकाश- जब मारता है तो किसी को दिखा नहीं पाओगे
मऊ में ओमप्रकाश राजभर ने कहा कि शायद उनके( Akhilesh Yadav) कार्यकर्ताओं को पता नहीं है कि ओमप्रकाश राजभर जब मारता है तो ना हड्डी तोड़ता है और ना ही खून निकलता है ,बल्कि वह ऐसी जगह मारता है जहां पर वह किसी को दिखा भी नहीं सकते। ऐसी जगह को सिर्फ अखिलेश यादव को ही दिखाया जा सकता है । उन्होंने कहा कि जाकर कह दो उनके कार्यकर्ताओं से कि आएं और मुझे बस छू कर दिखाएं। आएंगे दो पैर पर और जाएंगे चार पैर पर ।
OP Rajbhar ने कहा कि अखिलेश यादव के कार्यकर्ता यदि बम बनाते हैं तो हम लोग इलेक्ट्रॉन, प्रोटॉन और न्यूट्रॉन बनाकर एटम बम बनाते हैं ।जब तक वह लोग एक बम छोड़ेंगे हम ना जाने कितने बम छोड़ चुके होंगे।
समाजवादी पार्टी पिछड़ों का हक खा गई
समाजवादी पार्टी पर हमला करते हुए उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी पिछड़ों का हक खा गई है,हम पिछड़ों के हक और सम्मान के लिए लड़ाई लड़ रहे। पत्रकारों से बातचीत करते हुए उन्होंने कहा कि हम घोसी की हार की समीक्षा कर रहे।
Published on:
13 Sept 2023 07:40 am
बड़ी खबरें
View Allमऊ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
