scriptमऊ नगर पालिका में भ्रष्टाचार को लेकर हिंदू जागरण समिति ने मजिस्ट्रेट सौंपा ज्ञापन | People of Hindu Jagran Samiti submitted a memorandum to the magistrate #thekhabariya | Patrika News
मऊ

मऊ नगर पालिका में भ्रष्टाचार को लेकर हिंदू जागरण समिति ने मजिस्ट्रेट सौंपा ज्ञापन

रामकृष्ण भारद्वाज ने कहां के पुरा नगर पालिका प्रशासन भ्रष्टाचार और कमीशन खोरी का अड्डा बन गया है। शासन द्वारा आए जनता के धन का बंदर बांट किया जा रहा है। जिसे किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

मऊMay 14, 2025 / 02:17 pm

Abhishek Singh

हिन्दू जागरण समिति के कार्यकर्ताओं ने भीटी नहर वाली रोड और कोपागंज कसारा मार्ग के निर्माण की मांग को लेकर कलेक्ट्रेट परिसर में जमकर प्रदर्शन किया। मऊ नगर पालिका में फैले भ्रष्टाचार ले लिखाफ़ नारेबाजी की। और जिलाधिकारी मऊ को ज्ञापन सौंपकर कोपागंज कसारा एवं भीटी नहर वाली रोड के निर्माण की मांग की।
संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुजीत कुमार सिंह ने कहा कि भीटी नहर वाली रोड की स्थिति बेहद चिंता जनक है। कार्यदाई संस्था नगर पालिका परिषद के द्वारा बेहद घटिया और निम्न स्तर का निर्माण कराया गया है। जगह-जगह सड़क गड्ढे में तब्दील हो गई है। नाले पर बनी पटिया टूटी पड़ी है। जिसकी वजह से आए दिन दुर्घटनाएं हो रही हैं।
बार-बार शिकायत के बावजूद नगर पालिका प्रशासन इस गंभीर समस्या पर ध्यान नहीं दे रहा है। जिससे आम जनमानस में व्यापक पैमाने पर आक्रोश व्याप्त है।

हिंदू जागरण समिति के प्रांत संगठन मंत्री एडवोकेट रामकृष्ण भारद्वाज ने कहां के पुरा नगर पालिका प्रशासन भ्रष्टाचार और कमीशन खोरी का अड्डा बन गया है। शासन द्वारा आए जनता के धन का बंदर बांट किया जा रहा है। जिसे किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

Hindi News / Mau / मऊ नगर पालिका में भ्रष्टाचार को लेकर हिंदू जागरण समिति ने मजिस्ट्रेट सौंपा ज्ञापन

ट्रेंडिंग वीडियो