
हाथ जोड़ता सिपाही का वीडियो वायरल
आजमगढ़ के अहरौला थाना क्षेत्र के फुलवरिया में अंबेडकर नगर से आ रहे च्यवनप्राश के 200 पेटी के माल में से पुलिस द्वारा जबरन दो पेटी च्यवनप्राश लेने का आरोप लगा है। इस घटना से संबंधित फोटो वीडियो भी वायरल हो रहा है। पुलिस की जीप के साथ मौजूद सिपाही कुछ लोगों से बात करते हुए भी दिख रहे हैं और सिपाही हाथ भी जोड़ता नजर आ रहा है। फुलवरिया बाजार में देर रात का यह वीडियो बताया जा रहा है।
फुलवरिया बाजार में उत्तम ट्रेडर्स नामक एक मेडिकल संचालक ने यह आरोप लगाया है कि उसका 200 पेटी माल च्यवनप्राश अंबेडकर नगर से आ रहा था जिसकी पक्की जीएसटी बिल थी लेकिन बीच रास्ते में ही यह दूसरे दुकानदार द्वारा जबरन लिया जा रहा था आरोपी यह है कि दो पेटी पुलिस की जीप में भी रख दिया गया था। हालांकि पीड़ित दुकानदार ने जब मामले में उच्च अधिकारियों को अवगत कराने की बात कही तब सिपाही बैक फुट पर आ गए। और हाथ जोड़ते हुए माफी मांगकर दो पेटी च्यवनप्राश वापस व्यापारी को दे दिए।
एसपी ग्रामीण अरुण कुमार दीक्षित ने कहा कि यह मामला उनके संज्ञान में नहीं आया है। सिपाही कुछ लोगों से बात करते हुए दिख रहे हैं। वीडियो में बहुत छोटे हिस्से में एक बार सिपाही हाथ जोड़ते दिख रहा है। लेकिन जब तक गहराई से जांच नहीं होगी तबतक इस पर कुछ नहीं कहा जा सकता।
Updated on:
02 Dec 2023 10:50 am
Published on:
02 Dec 2023 10:25 am
बड़ी खबरें
View Allमऊ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
