19 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Video: पुलिस की जीप में रखवाई च्यवनप्राश की दो पेटियां, SP से शिकायत पर सिपाही हाथ जोड़कर माफ़ी मांगी

एक मेडिकल संचालक ने यह आरोप लगाया है कि उसका 200 पेटी माल च्यवनप्राश अंबेडकर नगर से आ रहा था जिसकी पक्की जीएसटी बिल थी लेकिन बीच रास्ते में ही यह दूसरे दुकानदार द्वारा जबरन लिया जा रहा था आरोपी यह है कि दो पेटी पुलिस की जीप में भी रख दिया गया था।

less than 1 minute read
Google source verification

मऊ

image

Abhishek Singh

Dec 02, 2023

policeazamvyapari.jpg

हाथ जोड़ता सिपाही का वीडियो वायरल

आजमगढ़ के अहरौला थाना क्षेत्र के फुलवरिया में अंबेडकर नगर से आ रहे च्यवनप्राश के 200 पेटी के माल में से पुलिस द्वारा जबरन दो पेटी च्यवनप्राश लेने का आरोप लगा है। इस घटना से संबंधित फोटो वीडियो भी वायरल हो रहा है। पुलिस की जीप के साथ मौजूद सिपाही कुछ लोगों से बात करते हुए भी दिख रहे हैं और सिपाही हाथ भी जोड़ता नजर आ रहा है। फुलवरिया बाजार में देर रात का यह वीडियो बताया जा रहा है।

फुलवरिया बाजार में उत्तम ट्रेडर्स नामक एक मेडिकल संचालक ने यह आरोप लगाया है कि उसका 200 पेटी माल च्यवनप्राश अंबेडकर नगर से आ रहा था जिसकी पक्की जीएसटी बिल थी लेकिन बीच रास्ते में ही यह दूसरे दुकानदार द्वारा जबरन लिया जा रहा था आरोपी यह है कि दो पेटी पुलिस की जीप में भी रख दिया गया था। हालांकि पीड़ित दुकानदार ने जब मामले में उच्च अधिकारियों को अवगत कराने की बात कही तब सिपाही बैक फुट पर आ गए। और हाथ जोड़ते हुए माफी मांगकर दो पेटी च्यवनप्राश वापस व्यापारी को दे दिए।

एसपी ग्रामीण अरुण कुमार दीक्षित ने कहा कि यह मामला उनके संज्ञान में नहीं आया है। सिपाही कुछ लोगों से बात करते हुए दिख रहे हैं। वीडियो में बहुत छोटे हिस्से में एक बार सिपाही हाथ जोड़ते दिख रहा है। लेकिन जब तक गहराई से जांच नहीं होगी तबतक इस पर कुछ नहीं कहा जा सकता।