मऊ के घोसी नगर पंचायत में अतिक्रमण हटाओ अभियान के दौरान एक पुलिसकर्मी की दुकानदार की पैंट में हाथ डालकर घसीटने का वीडियो सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा है। जिसमें कोतवाली का एक पुलिसकर्मी दुकानदार को घसीटते हुए तेजी से दौड़ा कर ले जा रहा है।
पूरा मामला शुक्रवार की शाम का है जब नायब तहसीलदार अभिषेक वर्मा व नगर पंचायत के अधिशासी अधिकारी अनिल कुमार के नेतृत्व में बुलडोजर से अवैध अतिक्रमण के खिलाफ कारवाई चलाई जा रही थी। उसी दौरान घोसी नगर के मझवारा मोड पर दुकानदार इंद्रजीत सोनकर अतिक्रमण को लेकर मौजूद अधिकारियों से समय मांगा।
इसी बीच वहाँ मौजूद पुलिसकर्मी व दुकानदार किसी बात को लेकर कहा सुनी करने लगे। मामला इस कदर बढ़ा कि पुलिसकर्मी ने दुकानदार इंद्रजीत को पकड़ कर घसीटते हुए ले जाने लगा।जिसकी वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने लगी। पुलिस कर्मीदुकानदार को पकड़ कोतवाली ले गई। जहाँ कुछ देर बाद उसे छोड़ दिया गया।
मामले में ईओ अनिल कुमार ने बताया कि नगर क्षेत्र में अतिक्रमण के खिलाफ लगातार अभियान चलाए जा रहे है। जिसे लेकर लोगो से अपील भी की का जा रही कि अपना अतिक्रमण स्वयं हटा लें। किन्तु कई दुकानदार अभी तक अतिक्रमण नही हटाये है। मामले में कोतवाली प्रभारी मनोज सिंह ने बताया कि वायरल वीडियो की जानकारी नही है।अतिक्रमण में अवरोध को लेकर पुलिस दुकानदार को कोतवाली लाई । हालांकि वायरल वीडियो को लेकर नगर में पुलिस की कार्यशैली को लेकर तरह तरह की चर्चाएं हो रही है।
Updated on:
14 Jun 2025 05:16 pm
Published on:
14 Jun 2025 05:15 pm