22 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

घोसी में विधायक ओमप्रकाश सिंह बोले – “क्षत्रिय स्वाभिमानी होता है, भाजपा और गालीबाज को वोट नहीं देगा “

ओमप्रकाश राजभर की शेर के बच्चे वाले बयान पर ओम प्रकाश सिंह ने पलटवार किया। उन्होंने कहा कि आप देखिए कि ओपी राजभर इंसान के बजाय जानवर बनना पसंद कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि अगर ओमप्रकाश राजभर को जानवर बनने में मजा आ रहा है तो इसमें हम क्या कर सकते हैं। ओम प्रकाश सिंह ने कहा कि पूरे उत्तर प्रदेश में समाजवादी पार्टी की लहर चल रही है।

2 min read
Google source verification

मऊ

image

Abhishek Singh

May 09, 2024

omprakash singh

omprakash singh

Ghosi Lok Sabha: घोसी लोकसभा के समाजवादी पार्टी के चुनावी कार्यालय पर महाराणा प्रताप के जयंती पर क्षत्रिय सम्मेलन का आयोजन किया गया। जिसमें पूर्व मंत्री व सपा विधायक ओम प्रकाश सिंह मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे। यहां पर उन्होंने महाराणा प्रताप के स्वाभिमान और शौर्य को याद करते हुए कहा कि देश की मिट्टी और स्वाभिमान के रक्षक महाराणा प्रताप को पूरा भारतवर्ष सम्मान देता है। और उनके स्वाभिमान से प्रेरणा लेते है। वहीं घोसी लोकसभा चुनाव पर बोलते हुए उन्होंने कहा कि घोसी की स्वाभिमानी जनता कभी भी गलीबाज को अपना नेता नहीं बनाएगी। वहीं समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी राजीव राय भी राणा प्रताप के विचारों से प्रेरित है घोसी का सम्मान ही उनका स्वाभिमान है।

ओमप्रकाश सिंह बोले- राणा प्रताप की जयंती मानने का नहीं मिला अनुमति

गाजीपुर के जमानिया से सपा विधायक ओमप्रकाश सिंह मऊ जिले में बोले कि महाराणा प्रताप शौर्य, संघर्ष और त्याग के प्रतीक थे। महाराणा प्रताप 500 साल पहले पैदा हुए मगर आज भी लोगों के दिलों में जिंदा है। उन्होंने कहा कि महाराणा प्रताप की वीरता आज भी हम सबके लिए प्रेरणादायक है। उन्होंने कहा कि महाराणा प्रताप ने हमें जो रहा दिखाई उसे पर हम सबको चलना चाहिए। इसके साथ ही ओमप्रकाश सिंह ने लोकसभा चुनाव की गहमा-गहमी पर भी बयान दिया। उन्होंने सुभासपा अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर और भारतीय जनता पार्टी पर जमकर निशाना साधा। साथ ही कहा कि भाजपा के इशारे पर ही प्रशासन ने हम लोगो को राणा प्रताप की जयंती मानने की अनुमति नहीं दिया। इसके चलते कार्यालय में राणा के स्वाभिमान पर चर्चा हुई।

बोले ओमप्रकाश सिंह- ओमप्रकाश राजभर को जानवर बनना पसंद है

ओमप्रकाश राजभर की शेर के बच्चे वाले बयान पर ओम प्रकाश सिंह ने पलटवार किया। उन्होंने कहा कि आप देखिए कि ओपी राजभर इंसान के बजाय जानवर बनना पसंद कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि अगर ओमप्रकाश राजभर को जानवर बनने में मजा आ रहा है तो इसमें हम क्या कर सकते हैं। ओम प्रकाश सिंह ने कहा कि पूरे उत्तर प्रदेश में समाजवादी पार्टी की लहर चल रही है। सपा उम्मीदवार घोसी, आजमगढ़, मैनपुरी, कन्नौज, फिरोजाबाद समेत कई सीटों पर आगे चल रहे हैं। ओम प्रकाश सिंह ने कहा कि ओमप्रकाश राजभर किसी तरह पहले चुनाव जीत गए मगर अब जब चुनावी मैदान में जा रहे हैं तब उनको समझ में आएगा।
ओम प्रकाश सिंह ने कहा कि हम लोग जातिवादी नहीं हैं। उन्होंने कहा कि हम लोग समाजवादी हैं और सबको साथ लेकर चलने का काम करते हैं। जमानिया विधायक ने आरोप लगाया कि भारतीय जनता पार्टी के नेताओं ने सिंह समाज के लोगों का टिकट काटने का काम किया है। ओम प्रकाश सिंह ने कहा कि मऊ का यह जो चुनाव हो रहा है वह इतिहास का सबसे शानदार चुनाव साबित होगा। उन्होंने कहा कि राजीव राय लगातार घोसी लोकसभा क्षेत्र में लोगों के बीच बने रहे और जनता इस बार उनको अपना आशीर्वाद देगी। ओम प्रकाश सिंह ने कहा कि हम लोग संघर्ष से पैदा हुए लोग हैं और हम जाति धर्म की राजनीति नहीं करते हैं।