23 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Lok Sabha Election: राजीव राय बोले – बनारस में भाजपाइयों ने पीटा तो रिलांच होने घोसी आएं अरविंद राजभर

UP Politics: राजीव राय मीडिया से बात करते हुए ओमप्रकाश राजभर और उनके बेटे अरविंद राजभर पर निशाना साधा। राजीव राय ने कहा कि अरविंद राजभर जो यहां पर उम्मीदवार बनकर आए हैं उनकी हार तय हैं। जिस तरीके से भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं ने उनको वाराणसी में पिटा था वहां से भाग करके वह घोसी में दोबारा रिलॉन्च होने आए हैं। लेकिन यहां की जनता उनको फ्लॉप कर देगी।

less than 1 minute read
Google source verification

मऊ

image

Abhishek Singh

Mar 24, 2024

rajiv_.jpg

राजीव राय पहुंचे मऊ

Loksbha Election 2024: घोसी लोकसभा सीट से उम्मीदवार बनाए जाने पर पहली बार समाजवादी पार्टी के नेता राजीव राय पहुंचे. जहां कार्यकर्ताओं ने उनका भव्य स्वागत किया। तो वहीं राजीव राय मीडिया से बात करते हुए ओमप्रकाश राजभर और उनके बेटे अरविंद राजभर पर निशाना साधा। राजीव राय ने कहा कि अरविंद राजभर जो यहां पर उम्मीदवार बनकर आए हैं उनकी हार तय हैं। जिस तरीके से भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं ने उनको वाराणसी में पिटा था वहां से भाग करके वह घोसी में दोबारा रिलॉन्च होने आए हैं। लेकिन यहां की जनता उनको फ्लॉप कर देगी।

सपा प्रत्याशी बोले - राजनीति के भस्मासुर है ओमप्रकाश राजभर
ओमप्रकाश राजभर पर निशाना साधते हुए राजीव राय ने कहा कि उनको आप अभी भी सीरियस ले रहे हैं। वो अपने पुत्र को रिलांच करने यहां आए हैं। उन्होंने ने मेरे 2014 के वोटो को वो कम बता रहे थे। वो भूल गए कि पिछले लोकसभा चुनाव में आपके छड़ी की हैसियत इतनी है कि। सिर्फ 39 हजार ही वोट मिले। और उस समय जो महेंद्र राजभर उनके साथ थे वो आज हमारे साथ आ गए हैं। की गिनती कर ले की सिंगल डिजिट वाले हजार में रहेंगे की हजार वाले डबल डिजिट में रहेंगे। उन्होंने ने कहा कि राजीव राय 2014 चुनाव में चुनाव हारने के बाद वादे के मुताबिक हर सुख और दुख में जनता के बीच रहा।
ओमप्रकाश राजभर के पुत्र 2022 में लड़ रहे थे। वहा उनकी कुटाई हुई। और उन्होंने भारतीय जनता पार्टी के गुंडे पर आरोप लगाया। वो वाराणसी से भागकर घोसी आ गए। और यहां बड़ी बड़ी बातें कर रहें हैं। राजीव राय आगे बोले राजनीति के भस्मासुर है ओमप्रकाश राजभर जहां जाते हैं वहां चुनाव में हार तय होती है।