16 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अवैध खनन में सात ट्रैक्टर-ट्राली सीज, देखें तस्वीरें

कोपागंज थाना क्षेत्र में तमाम प्रशासनिक सख्ती के बावजूद भी इस समय खनन धड़ल्ले से चल रहा है

2 min read
Google source verification

मऊ

image

Jyoti Mini

Dec 04, 2017

illegal mining

अवैध खनन को रोकने के लिए सरकार के लाख प्रयास मऊ जनपद में फेल नजर आ रहे हैं। जिले में खनन माफिया सक्रिय हैं, पुलिस से बचने के खनन माफिया आख मिचौली का खेल खेल रहे हैं। ताजा मामला जिले के कोपागंज थाना क्षेत्र से खनन माफियाओं द्वारा खनन किए जाने के मामले में पुलिस ने आधा दर्जन ट्रैक्टर ट्राली को सीज करने का काम किया है।

illegal mining

कोपागंज थाना क्षेत्र में तमाम प्रशासनिक सख्ती के बावजूद भी इस समय खनन धड़ल्ले से चल रहा है। जिले में अवैध खनन का हाल यह है कि, खनन माफिया रात तो रात अब दिन के उजाले में भी जगह जगह पर खनन कार्य दर्जनों ट्रैक्टर ट्राली जेसीबी मशीन लगाकर कर रहे हैं। ट्रैक्टर-ट्राली के साथ ही जेसीबी मशीन लगाकर खनन कार्य को धड़ल्ले किया जा रहा है।

illegal mining

जिसको रोकने मे पुलिस प्रशासन पूरी तरह से बिफल हो रहा है। जिले में हो रहे खनन को रोकने के लिए पुलिस प्रशासन की तरफ से जनपद के सभी थानो पर टीम का गठन किया गया है कि, लेकिन उसके बानजूद भी खनन का काम धड़ल्ले से जारी है।

illegal mining

पिछले एक महीनों पर नजर डाले पुलिस प्रशासन ने दर्जनों ट्रैक्टर ट्राली को सीज करने काम किया है। जिसमें कोपागज पुलिस की तरफ से 7 टैक्ट्रर ट्राली को सीज करने का काम किया गया है। पुलिस की इस कार्रवाई से खनन माफियाओं में हडड़कंप सा मच गया है।