16 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

समान काम समान वेतन मांग को लेकर शिक्षामित्रों का हुंकार

मऊ कलेक्ट परिसर में धरने पर बैठे शिक्षामित्र ने जिलाधिकारी के माध्यम से मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजा, जिसमें उन्होंने समान काम समान वेतन लागू करने की मांग करते हुए कहा कि सरकार जल्द से जल्द हम लोगों की मांगों को पूरा करें अन्यथा हम लोग लखनऊ में प्रदेश स्तरीय प्रदर्शन करने को मजबूर होंगे।

less than 1 minute read
Google source verification

मऊ

image

Abhishek Singh

Dec 01, 2023

shikshamitra.jpg

समान काम समान वेतन मांग को लेकर शिक्षामित्रों का हुंकार

आदर्श शिक्षक शिक्षामित्र वेलफेयर एसोसिएशन उत्तर प्रदेश के द्वारा मऊ जनपद में धरना प्रदर्शन किया गया। मऊ कलेक्ट परिसर में धरने पर बैठे शिक्षामित्र ने जिलाधिकारी के माध्यम से मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजा, जिसमें उन्होंने समान काम समान वेतन लागू करने की मांग करते हुए कहा कि सरकार जल्द से जल्द हम लोगों की मांगों को पूरा करें अन्यथा हम लोग लखनऊ में प्रदेश स्तरीय प्रदर्शन करने को मजबूर होंगे।

आदर्श शिक्षक शिक्षा मित्र वेलफेयर एसोसिएशन के मऊ जिला अध्यक्ष बलिराम सिंह ने कहा कि पूरे उत्तर प्रदेश में बेसिक शिक्षा परिषद द्वारा संचालित प्राथमिक विद्यालयों में लगभग 150000 शिक्षामित्र विगत 23 वर्षों से नियंत्रण शिक्षण कार्य कर रहे हैं। सुप्रीम कोर्ट के 25 जुलाई 2017 के फैसले से पूरी तरह से शिक्षामित्र तथा उनके परिवारों के भारत पोषण पर संकट खड़ा हो गया है। इन परिस्थितियों में मानसिक प्रताड़ना लगभग 8000 से अधिक शिक्षामित्र की हृदय घाट से मृत्यु हो चुकी है। जो मानदेय सरकार द्वारा मिलता है उतने में शिक्षामित्र को अपना परिवार चलाना कठिन हो गया है। ऐसे में सरकार हमारी चार प्रमुख मांगों को पूरा करें जिससे हमारे परिवार का अपहरण पोषण हो सके।

चार प्रमुख मांग

1- संवैधानिक व्यवस्था के अनुसार समान कार्य के लिए समान वेतन लागू करते हुए अस्थाई सेवा नियमावली बनाकर 150000 शिक्षामित्र परिवार को जीवन दान करने की कृपा करें

2- शिक्षामित्र को पूर्व की भांति मूल विद्यालय वापसी का आदेश किया जाए

3- महिलाओं को उनके ससुराल के विद्यालय में भेजा जाए

4- मृतक शिक्षामित्र के परिवार को यथोचित सरकारी नौकरी या मुआवजा दिया जाए