17 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

 अखिलेश को दोबारा सीएम बनायेगा राजभर समाज

सपा एमएलसी रामजतन राजभर ने कहा गरीबों की हितैषी है सपा सरकार

less than 1 minute read
Google source verification

image

Ashish Kumar Shukla

Jun 12, 2016

ramjatan rajbhar

ramjatan rajbhar

मऊ. सपा एमएलसी रामजतन राजभर ने सपा के लिए राजभर वोटों को एकजुट करने की बात कही। सपा नेता ने कहा कि सपा सरकार ही राजभर समाज की हितैषी है। ऐसे में सपा के लिए हमारा राजभर समाज एकजुट होकर आगामी विधानसभा में दोबार अखिलेश की सरकार बनाने का काम करेगा।

यूपी 2017 के विधानसभा चुनाव से पहले राजभर समाज को एक जुट करने का लिया संकल्प लेते हुए सपा के एमएलसी रामजतन राजभर ने कहा पूर्वांचल के 11 जिलो में राजभर समुदाय के लोगो के बहुतायता है जो चुनाव में राजनीतिक समीकरण पर प्रभाव तक डालते है लेकिन इनके विकास के लिए कभी किसी राजनीतिक पार्टी ने को ध्यान नही दिया है लेकिन बार 2017 के चुनाव में राजभर समाज के लोगो को एकजुट करने के लिए जगह जगह पर गोष्ठी का आयोजन कर समाज को एकजुट करने का काम कर रहे है।

हालांकि इस मामले मे मीडिया ने राजभर से सवाल किया किस तरह से राजभर समाज को एकजुट करने का काम करेगे इसके पहले राजभर समाज कई पार्टियो में बटे पडे है तो इसके लिए क्या पहल करेगे तो उनका कहना था इस मामले में 2017 चुनाव से पहले राजभर समाज के लोग मन बना रहे है कि इस बार एक जुट होगे। हालाकि अगर एमएलसी के बातो पर गौर करे तो क्या इस बार के विधानसभा चुनाव में राजभर समाज कोई बडा कारानाम करने के लिए तैयार है तो निश्चित ही यह बडी बडी पार्टियो को होश उडा सकते है। एमएलसी का बयान निश्चित ही चुनावी उलटफेर की तरफ इशारा कर रहा है।

देखें वीडियो..


ये भी पढ़ें

image