
ओपी राजभर।
8वें चरण की गिनती के बाद सपा के सुधाकर सिंह को 29030 वोट मिले हैं। भाजपा के कैंडिडेट दारा सिंह को 22145 वोट मिले हैं। हालांकि सातवें राउंड की गिनती के बाद दारा सिंह चौहान ने दोगुने वोटो से पीछे हो गए थे। 7वें राउंड की मतगणना में सुधाकर सिंह 36496 वोट और दारा सिंह चौहान को 18311 वोट मिले।
रुझान से ये लग रहा है कि सपा के सुधाकर सिंह ने बीजेपी के प्रभाव वाले इलाकों और वोटरों में भी सेंधमारी की है। खासकर राजभर वोटरों में सेंधमारी की है। कुल 34 चरणों की काउंटिंग होनी है। 8 राउंड की गिनती हो चुकी है। अभी भी चुनाव किसी ओर पलट सकता है। इस बीच सब लोग सवाल पूछ रहे हैं कि चुनाव प्रचार के दौरान लगातार सक्रिय दिखाई पड़े ओम प्रकाश राजभर आखिर कहां हैं? अभी की जानकारी के मुताबिक ओम प्रकाश राजभर लखनऊ के लिए निकले हैं।
घोसी में काफी अहम हैं राजभर वोट
घोसी उपचुनाव में राजभर वोटों की संख्या काफी ज्यादा है। यहां 40 हजार से अधिक राजभर वोट हैं। ऐसे में बीजेपी के दारा सिंह चौहान के पक्ष में ओम प्रकाश राजभर का भी आ जाना, ऐसा माना जा रहा था कि गेम चेंजर होगा। फिलहाल ऐसा होता नजर नहीं आ रहा है
आप https://www.patrika.com/uttar-pradesh-news/ पर लाइव अपडेट देख सकते हैं। पत्रिका के रिपार्टर हर पल की अपडेट रहे हैं।
Published on:
08 Sept 2023 12:31 pm
बड़ी खबरें
View Allमऊ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
