17 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Ghosi By election Result: क्या OP Rajbhar का नहीं रहा प्रभाव, पहले राउंड से बढ़त में है सपा के सुधाकर सिंह

Ghosi By election Result: घोसी उपचुनाव में सपा प्रत्याशी सुधाकर सिंह चौहान शुरू से बढ़त बनाए हुए हैं। 8वें चरण की गिनती में सपा के सुधाकर सिंह बढ़त बनाए हुए हैं। क्या राजभर वोटर सपा में चले गए?

less than 1 minute read
Google source verification

मऊ

image

Upendra Singh

Sep 08, 2023

Ghosi By election Result

ओपी राजभर।

8वें चरण की गिनती के बाद सपा के सुधाकर सिंह को 29030 वोट मिले हैं। भाजपा के कैंडिडेट दारा सिंह को 22145 वोट मिले हैं। हालांकि सातवें राउंड की गिनती के बाद दारा सिंह चौहान ने दोगुने वोटो से पीछे हो गए थे। 7वें राउंड की मतगणना में सुधाकर सिंह 36496 वोट और दारा सिंह चौहान को 18311 वोट मिले।


रुझान से ये लग रहा है कि सपा के सुधाकर सिंह ने बीजेपी के प्रभाव वाले इलाकों और वोटरों में भी सेंधमारी की है। खासकर राजभर वोटरों में सेंधमारी की है। कुल 34 चरणों की काउंटिंग होनी है। 8 राउंड की गिनती हो चुकी है। अभी भी चुनाव किसी ओर पलट सकता है। इस बीच सब लोग सवाल पूछ रहे हैं कि चुनाव प्रचार के दौरान लगातार सक्रिय दिखाई पड़े ओम प्रकाश राजभर आखिर कहां हैं? अभी की जानकारी के मुताबिक ओम प्रकाश राजभर लखनऊ के लिए निकले हैं।

घोसी में काफी अहम हैं राजभर वोट
घोसी उपचुनाव में राजभर वोटों की संख्या काफी ज्यादा है। यहां 40 हजार से अधिक राजभर वोट हैं। ऐसे में बीजेपी के दारा सिंह चौहान के पक्ष में ओम प्रकाश राजभर का भी आ जाना, ऐसा माना जा रहा था कि गेम चेंजर होगा। फिलहाल ऐसा होता नजर नहीं आ रहा है


आप https://www.patrika.com/uttar-pradesh-news/ पर लाइव अपडेट देख सकते हैं। पत्रिका के रिपार्टर हर पल की अपडेट रहे हैं।