विजय मिश्र की रिपोर्ट
मऊ : कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष राज बब्बर ने शुक्रवार को जिले के मधुवन थानांतर्गत गजियापुर गांव में स्वतंत्रता सेनानी पंडित रामसुन्दर पाण्डेय की 39वीं पुण्यतिथि पर आयोजित कार्यक्रम में शिरकत की। सेनानी पाण्डेय को पुष्पांजलि अर्पित किया और कार्यक्रम में मौजूद स्वतंत्रता सेनानी बैजनाथ कन्नौजिया को माला पहनाया और पैर छू कर आशीर्वाद लिया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए अभिनेता से नेता बने बब्बर ने कहा कि हमारा देश आजाद हो और हमारी आने वाली पीढियां खिलखिलाकर आजाद हवा में हंसे । ये सपने थे उन महापुरुषो के जिन्होने देश को आजाद कराने में अपना योगदान दिया । कार्यक्रम से इतर पत्रकारों से बात करते हुए राज बब्बर ने सुप्रीम कोर्ट के चार जजों की प्रेस कांफ्रेन्स को गंभीर बताते हुए कहा कि इसपर जल्दबाजी में टिप्पणी करना सही नहीं होगा। उन्होंने कहा कि देश का विश्वास न्यायपालिका पर ही बच गया है, यह भरोसा भी कहीं उठ ना जाए। अगले वर्ष लोकसभा चुनाव के सवाल पर कहा कि जनता के बीच जा रहे हैं, अच्छा समर्थन मिल रहा है। गठबंधन के सवाल पर कहा कि यह शीर्ष नेतृत्व फैसला करेगा । बता दें कि छात्र जीवन से ही आजादी की लड़ाई में सक्रिय हो गए स्वर्गीय पाण्डेय आजादी के बाद 1952 में विधायक निर्वाचित हुए और विधानसभा अध्यक्ष, विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष जैसे महत्वपूर्ण पदों को सुशोभित किया। स्वतंत्रता प्राप्ति के बाद 1954 में शादी करने वाले पाण्डेय आजादी की लड़ाई में महात्मा गांधी और सुभाष चन्द्र बोस करीब रहे।