11 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

स्कूल में सो रहे थे गुरुजी तो बच्चे पहुंच गए डीएम के पास, आनन फानन में बीएसए ने उठाया बड़ा कदम

छात्र-छात्राओं के अभिभावकों एवं विद्यालय में कार्यरत रसोईया अरुणा एवं धमदेइ द्वारा पंजीकृत पत्र के माध्यम से विद्यालय में कार्यरत शिक्षको राम जन्म यादव और विवेक सिंह के खिलाफ साक्ष्य सहित शिकायती पत्र दिया गया था, जिसमें उक्त शिक्षकों का विद्यालय में सोते हुए, मोबाइल चलाते हुए व फर्श पर बिछी चटाई पर सोते हुए फोटोग्राफ साक्ष्य के रूप में संलग्न किया गया था।

2 min read
Google source verification

मऊ

image

Abhishek Singh

Dec 15, 2023

teacher.jpg

स्कूल में सो रहे टीचर

जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी संतोष कुमार उपाध्याय ने शिक्षण कार्यों में लापरवाही पर दो शिक्षकों को निलंबित करने के आदेश जारी किए तथा प्रकरण की जांच हेतु खंड शिक्षा अधिकारी परदहां एवं खंड शिक्षा अधिकारी बडराव को संयुक्त जांच कर 15 दिनों के अंदर अपनी जांच आख्या प्रस्तुत करने के निर्देश दिए। प्राथमिक विद्यालय राजनपुर शिक्षा क्षेत्र रतनपुरा, मऊ में अध्यनरत छात्र-छात्राओं के अभिभावकों एवं विद्यालय में कार्यरत रसोईया अरुणा एवं धमदेइ द्वारा पंजीकृत पत्र के माध्यम से विद्यालय में कार्यरत शिक्षको राम जन्म यादव और विवेक सिंह के खिलाफ साक्ष्य सहित शिकायती पत्र दिया गया था, जिसमें उक्त शिक्षकों का विद्यालय में सोते हुए, मोबाइल चलाते हुए व फर्श पर बिछी चटाई पर सोते हुए फोटोग्राफ साक्ष्य के रूप में संलग्न किया गया था।

जिलाधिकारी के आदेश पर हुआ जांच

शिकायत के दृष्टिगत जिलाधिकारी ने इस पूरे प्रकरण की जांच कर संबंधित अध्यापकों के खिलाफ कार्रवाई करने के निर्देश जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को दिए थे। जिसके क्रम में जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने तत्काल प्रभाव से उक्त दोनों शिक्षकों को निलंबित करते हुए राम जन्म यादव सहायक अध्यापक को प्राथमिक विद्यालय बहलोलपुर शिक्षा क्षेत्र घोसी एवं विवेक सिंह सहायक अध्यापक को प्राथमिक विद्यालय सरसेना शिक्षा क्षेत्र रानीपुर में संबद्ध करते हुए उक्त प्रकरण की जांच हेतु खंड शिक्षा अधिकारी परदहां एवं खंड शिक्षा अधिकारी बडराव को संयुक्त रूप से जांच करते हुए जांच आख्या प्रस्तुत करने के निर्देश दिए हैं। जिससे गुण दोष के आधार पर नियमानुसार अग्रिम कार्रवाई की जा सके।

महीनों के चल रहा है विवाद

रतनपुरा शिक्षा खण्ड का प्राथमिक विद्यालय रजनापुर जिले में चर्चे का केंद्र महीनों से बना हुआ है। कभी सड़क पर चक्काजाम तो कभी कलक्ट्रेट और विकास भवन पर बच्चों के द्वारा दिये जा रहे धरने से। एक माह पूर्व इस विद्यालय के प्रभारी हेडमास्टर राजेश कुमार का निलंबन हुआ था उनके भी निलंबन का मुख्य वजह स्कूल में सोना ही था। स्कूल के छात्र लगातार विद्यालय में शिक्षकों की लापरवाही की शिकायत बेसिक शिक्षा अधिकारी और अन्य अधिकारियों से करते रहे लेकिन अनदेखा किया जाता रहा। जब बच्चे कलेक्ट्रेट में धरना तो बेसिक शिक्षा अधिकारी थोड़ा सक्रिय हुए लेकिन बच्चे सन्तुष्ट नहीं हुए इसके बाद जब मामला जिलाधिकारी के संज्ञान में आया तब BSA ने आनन फानन में दो और शिक्षकों का निलंबन कर जांच अधिकारी नियुक्त किये।