24 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Mau news: प्राचीन शीतला मंदिर में चोरी, सोने का मुकुट और गहने सहित लाखों का सामान ले उड़े चोर

मंदिर का ताला तोड़कर चोरों ने दिया वारदात को अंजाम, घटना सीसीटीवी में कैद

2 min read
Google source verification

मऊ

image

Abhishek Singh

Mar 03, 2025

मऊ जिले के थाना दक्षिण टोला क्षेत्र में स्थित प्रसिद्ध ऐतिहासिक धार्मिक स्थल माता शीतला धाम मंदिर में चोरी की बड़ी वारदात सामने आई है। बीती रात चोरों ने मंदिर का ताला तोड़कर मूर्ति पर से सोने का मुकुट और अन्य आभूषण चुरा लिए। इस दुस्साहसिक घटना के बाद स्थानीय लोगों में आक्रोश व्याप्त है।

घटना के बाद पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। मंदिर में लगे सीसीटीवी कैमरों में चोरों की सब हरकत कैद हो गई है। पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर चोरों की पहचान करने में जुटी है।

चोरी की सूचना मिलते ही पुलिस के आला अधिकारी मौके पर पहुंचे। फॉरेंसिक टीम ने घटनास्थल से चोरों के फिंगरप्रिंट और अन्य सुराग इकट्ठा किए हैं। पुलिस स्थानीय लोगों से भी पूछताछ कर रही है।

चोरी के बाद पुलिस और मंदिर कमेटी पर उठे सवाल

मंदिर प्रशासन के अनुसार, चोर मूर्ति पर रखे सोने के मुकुट, हार और अन्य चांदी की मूर्तियां ले गए हैं। इनकी बाजारू कीमत लगभग तीन लाख रुपये आंकी जा रही।इस घटना से श्रद्धालुओं और स्थानीय लोगों में भारी नाराजगी है। लोगों का कहना है कि मंदिर जैसी संवेदनशील जगहों पर सुरक्षा व्यवस्था मजबूत होनी चाहिए। स्थानीय निवासियों ने पुलिस प्रशासन की लापरवाही पर सवाल उठाए हैं।

संजय वर्मा (अध्यक्ष, शीतला माता मंदिर धाम) – "सुबह में सूचना मिली, मंदिर के मूर्ति पर से आभूषण गायब है, हम सभी इकट्ठे हुए हैं और चोरी के आभूषणों के मूल्य का सही आकलन कर तहरीर देंगे।"

दीपक पांडेय (पुजारी, शीतला माता धाम) – "जब सुबह आए हम तो देख की गर्भ गृह के मूर्ति पर से आभूषण गायब है सीसीटीवी कैमरे कि जब छानबीन की गई तो रात में लगभग 11:00 की घटना दिखाई पड़ी है।"

राकेश सोनकर (स्थानीय निवासी) – "मंदिर कमेटी सुरक्षा पर ध्यान दें फिलहाल बहुत ज्यादा लापरवाहियां देखने को मिल रही है।"

रामगोपाल गुप्ता (व्यापार मंडल अध्यक्ष) – "पुलिस घटना की छानबीन कर रही है उम्मीद है कि जल्द ही खुलासा हो जाएगा और गर्भ गृह में चोरी करने वाले आरोपी पकड़े जाएंगे"