20 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Mau Crime News: 14 लाख के नकली कैरेंसी के साथ तीन गिरफ्तार, पुलिस और एसओजी टीम को मिली बड़ी कामयाबी

फेक करेंसी रैकेट का भंडाफोड़ हुआ जिसमें तीन अर्न्तजनपदीय शातिर अपराधी गिरफ्तार हुए और इनके पास से 14 लाख मूल्य के फर्जी नोट, 01 लाख 17 हजार असली नोट तथा नोट छापने में प्रयुक्त तीन रिम कागज, एक प्रिमियम प्रिन्टिग मशीन, 05 मोबाईलफोन व एक चार पहिया वाहन बरामद हुए है।

2 min read
Google source verification

मऊ

image

Abhishek Singh

Sep 25, 2023

three_arrested_with_14_lakh_fake_currency_in_mau.jpg

14 लाख के नकली कैरेंसी के साथ तीन गिरफ्तार, पुलिस और एसओजी टीम को मिली बड़ी कामयाबी

UP Crime: यूपी के मऊ जिले में 14 लाख रुपये की नकली नोटों की करेंसी बरामद हुई है। नकली नोटों के इस कारोबार में तीन लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। नकली नोटो का कारोबार करने वाले यूपी के कई जिलों में इनका नेटवर्क फैला हुआ है। फिलहाल इस बार इनके नकली नोटो की खेप की डिलवरी गोरखपुर में होंने वाली थी।

गौरतलब है की फेक करेंसी रैकेट का भंडाफोड़ हुआ जिसमें तीन अर्न्तजनपदीय शातिर अपराधी गिरफ्तार,हुए और इनके पास से 14 लाख मूल्य के फर्जी नोट, 01 लाख 17 हजार असली नोट तथा नोट छापने में प्रयुक्त तीन रिम कागज, एक प्रिमियम प्रिन्टिग मशीन, 05 मोबाईलफोन व एक चार पहिया वाहन बरामद हुए है।

14 लाख रुपये की अंतर्जनपदीय नकली करेंसी मऊ में बरामद

अपर पुलिस अधीक्षक मऊ महेश कुमार अत्रि ने क्षेत्र में चेकिंग के दौरान जरिये मुखबिर की सूचना पर काछीकला अण्डर पास पर रात्रि चेकिंग हेतु एक स्विफ्ट डिजायर कार को रूकवाया गया। चेकिंग के दौरान कार से प्लास्टिक के तीन झोले में 14 लाख 11 हजार मूल्य के नकली नोट तथा 01 लाख 17 हजार 400 मूल्य के असली नोट बरामद किया गया, वाहन की सघनता से चेकिंग के दौरान डिग्गी से एक प्रिमियर प्रिन्टर मशीन, तीन रिम पेपर बरामद हुआ। पूछताछ के दौरान उक्त व्यक्तियों द्वारा अपना नाम अंकुर कुमार बिन्द उर्फ रवि पुत्र रामकृत राम निवासी हाटा थाना युसुफपुर मुहम्मदाबाद जनपद गाजीपुर, सुरेन्द्र सागर सिंह सोनकर उर्फ रविन्द्र पुत्र अर्जुन प्रसाद निवासी तकिया थाना राबर्टसगंज जनपद सोनभद्र, कुणाल यादव पुत्र गरजू यादव निवासी कान्दर थाना सैदपुर जनपद गाजीपुर ज्ञात हुआ।


बरामद फर्जी व असली नोटों के बारे में कडाई से पूछताछ के दौरान उक्त गिरफ्तार अभियुक्तों द्वारा बताया गया कि यह सभी फर्जी नोट हम सब लोग मिलकर इसी प्रिटिंग मशीन से छापते है तथा अन्य जनपदों में भ्रमण कर जनता को धोखे से फर्जी नोट देकर असली नोट ले लेते है। यह जो असली नोट बरामद है इसको हम लोग फर्जी नोट से बदल कर ही प्राप्त किये है। आज भी हम लोग पैसा लेकर गोरखपुर बदलने हेतु ही जा रहे थे कि पकड़ लिये गये।

गिरफ्तार अभियुक्त
1. अंकुर कुमार बिन्द उर्फ रवि पुत्र रामकृत राम निवासी हाटा थाना युसुफपुर मुहम्मदाबाद जनपद गाजीपुर। अ0इतिहास मु0अ0सं0 50/23 धारा 171,406,419, 420,467,468,471 भादवि थाना राबर्ट्सगंज सोनभद्र।
2. सुरेन्द्र सागर सिंह सोनकर उर्फ रविन्द्र पुत्र अर्जुन प्रसाद निवासी तकिया थाना राबर्टसगंज जनपद सोनभद्र। अ0इतिहास मु0अ0सं0 42/20 धारा 147,323,325,504,506,308 भादवि थाना राबर्टसगंज सोनभद्र।
3. कुणाल यादव पुत्र गरजू यादव निवासी कान्दर थाना सैदपुर जनपद गाजीपुर। अ0इतिहास मु0अ0सं0 08/23 धारा 420,406 भादवि थाना कोन सोनभद्र।