22 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

मऊ जिले में 48 घंटे के भीतर श्रद्धालुओं के साथ तीन सड़क हादसे, 55 लोग हुए घायल

मऊ जिले में दो दिनों के अंदर तीन बड़े सड़क हादसों में कई श्रद्धालु घायल हो गए। सभी घायलों का इलाज स्थानीय अस्पतालों में चल रहा है। यह साबित करता है कि रोड पर चलने वाले ड्राइवर पर दबाव ज्यादा है। साथ ही वाहन चालकों में नींद आने की घटनाएं भी देखने और सुनने को मिल रही हैं।

less than 1 minute read
Google source verification

मऊ

image

Abhishek Singh

Feb 22, 2025

  1. 22 फरवरी (शनिवार, सुबह 6:00 बजे): प्रयागराज से गोरखपुर जा रही श्रद्धालुओं से भरी बस पेड़ से टकराई। हादसे में 7 श्रद्धालु घायल हुए।घायलों को एंबुलेंस से जिला अस्पताल पहुंचाया गया और इलाज जारी।
  2. 21 फरवरी (रात):बिहार से लगभग 40 श्रद्धालुओं को लेकर प्रयागराज कुंभ मेले जा रही मिनी बस को लोडेड ट्रक ने टक्कर मारी। टक्कर के बाद बस सड़क पर पलट गई। करीब 40 लोग घायल, घायलों का इलाज जारी।
  3. 20 फरवरी (रात):बिहार से प्रयागराज जा रही स्कार्पियो बस से टकराई। हादसे में 8 श्रद्धालु घायल हुए।

गौरतलब हो कि मऊ जिले में दो दिनों के अंदर तीन बड़े सड़क हादसों में कई श्रद्धालु घायल हो गए। सभी घायलों का इलाज स्थानीय अस्पतालों में चल रहा है। यह साबित करता है कि रोड पर चलने वाले ड्राइवर पर दबाव ज्यादा है। साथ ही वाहन चालकों में नींद आने की घटनाएं भी देखने और सुनने को मिल रही हैं।