16 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

मऊ में टाइल्स व्यापारी को बाइक सवार अपराधियों ने मारी गोली

मोहम्दाबाद गोहना कोतवाली क्षेत्र का मामला

less than 1 minute read
Google source verification
Tiles Businessman Shot

टाइल्स व्यापारी को मारी गोली

मऊ. यूपी में बेखौफ अपराधियों का कहर जारी है। मोहम्दाबाद गोहना कोतवाली क्षेत्र में टाइल्स व्यवसायी को बाइक सवार अपराधियों ने गोली मार दी । व्यापारी की हालत गंभीर है और उसे आजमगढ़ के प्राइवेट नर्सिंग होम में भर्ती कराया गया है ।

टाइल्स दुकानदार दरबारी लाल जब अपने दुकान का शटर खोल कर दुकान के अंदर जा रहा था, तभी बाइक पर सवार हो कर आये दो बदमाशों ने उसके उपर फायर कर दिया और फरार हो गये। गोली व्यापारी के पैर में जा लगी, जिससे वह गंभीर रुप से घायल हो गया। उसे आनन फानन में इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में भर्ती कराया गया। जहां उसे प्राथमिक उपचार के बाद आजमगढ़ के एक प्राइवेट अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया। घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर सीओ नंदलाल मौके पर पहुंचे और बदमाशों की तलाश के लिये पुलिसकर्मियों को निर्देश दिये।

अपर पुलिस अधीक्षक एस के श्रीवास्तव ने बताया कि मोहम्मदाबाद गोहना कस्बा क्षेत्र के शंकर तिराहा पर अमर जायसवाल जो टाइल्स के व्यापारी है, वह अपने दुकान को खेलने पहुचे थे कि उसके दरवाजे पर एक मोटरसाइकिल से पहुचे दो बदमाश आए और गोली मार कर फरार हो गये। गोली व्यापारी के दाहिने जांघ में जा लगी, जिसके बाद उसे प्राथमिक उपचार सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मोहम्मदाबाद में भर्ती कराया गया, जहां से उसकी गंभीर हालत को देखते हुए आजमगढ़ के लिए रेफर कर दिया गया।