
डाक्टर पत्नी की प्रताड़ना से परेशान शिक्षक ने एसपी से लगाई सुरक्षा की गुहार,
Mau News: डॉक्टर पत्नी से परेशान प्राथमिक विद्यालय के शिक्षक ने मऊ पुलिस अधीक्षक से अपनी जान की सुरक्षा की गुहार लगाते हुए प्रार्थना पत्र दिया है। एसपी मऊ को लिखे हुए प्रार्थना पत्र में शिक्षक पति ने कहा कि उसकी पत्नी आए दिन उससे मारपीट करती रहती है। इसी क्रम में वह मंगलवार की रात ललितपुर से अपने भाई आदर्श गुप्ता और उसके एक दोस्त लव कौशिक बुलाकर रस्सी से मेरा गला दबवा रही थी। बगल के कमरे में सोए उसके दादा जी ने आकर उसकी जान बचाई।
डाक्टर बनते ही पत्नी ने शिक्षक को परेशान करना शुरू कर दी
मऊ जिले के दोहरीघाट कस्बा निवासी पीड़ित पति ने कहा कि उसकी शादी सन 2020 में jivansathi.com के माध्यम से आकांक्षा गुप्ता से हुई। शादी के 8 महीने बाद ही आकांक्षा गुप्ता का होम्योपैथिक चिकित्सा अधिकारी के पद पर देवरिया में चयन हो गया। उसके पश्चात उसकी पत्नी और उसके मायके वाले आए दिन उसके साथ मारपीट करते रहते। उसके ऊपर वो लोग लगातार सारी संपत्ति को पत्नी के नाम करने का दबाव बना रहे। उसकी पत्नी लगातार उसको मानसिक और शारीरिक प्रताड़ना दे रही है। पहले तो वह लोकलाज के डर से छुपाना चाह रहा था, परंतु अब पानी सर के ऊपर आ गया है। पति आकाश मद्धेशिया ने बताया कि उसकी पत्नी मेरे दादाजी और मां को वृद्ध आश्रम भेजने को कहती है ।
इसके अलावा वह सारी जमीन और मकान अपने नाम करने के लिए दबाव डालती है। आकाश मद्धेशिया ने बताया कि मैं अपने मां बाप का इकलौता बेटा हूं। मेरे पिताजी बहुत समय पहले ही गुजर गए हैं। मेरी पत्नी भद्दी भद्दी गालियां देते हुए मुझे मेरी मां से अवैध संबंध होने का आरोप लगाती है। एसपी को दिए हुए प्रार्थना पत्र में पीड़ित शिक्षक ने कहा कि उसका 2 वर्ष का बेटा है लेकिन उसकी पत्नी उसे 14 माह से अपने मायके में रखे हुए है। जब वह लोग बेटे को लाने की बात करते हैं तो वह धमकी देते हुए कहती है कि पहले पूरी जमीन मेरे नाम कर दो, इसके बाद ही बेटे को यहां लायेंगे।
पीड़ित ने मीडिया से बात करते हुए गले में रस्सी के निशान को दिखाया और प्रशासन से मांग की कि उसकी जान को उसकी पत्नी से खतरा है, और उसे समुचित सुरक्षा प्रदान करते हुए इस मामले का हल निकाला जाए।
Published on:
15 Sept 2023 06:13 pm
बड़ी खबरें
View Allमऊ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
