
ट्रक से भिड़ी बोलेरो, दो युवकों की मौत
मऊ के रानीपुर थाना क्षेत्र के चाल्हा गांव के पास सर्विस लेन पर दो मोटरसाइकिलों की आमने-सामने टक्कर में दोनों मोटरसाइकिल पर सवार तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। जिसमें एक महिला की मौके के पर ही मौत हो गई, वहीं दो लोगों को गंभीर चोटें आई। मौके पर पहुंचे ग्रामीणों की मदद से तीनों घायलों को जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया, वहां पर एक की हालत नाजुक होने पर वाराणसी रेफर किया गया जहां पर उसका इलाज चल रहा है और स्थिति नाजुक बताई जा रही है।
बताया जाता है कि लीला देवी पत्नी रामु 45 वर्ष निवासी कुसमौर थाना सरायलखांसी अपने पुत्र मुकेश 16 वर्ष के साथ मोटरसाइकिल पर सवार होकर सोमवार की रात लगभग 7:00 बजे अपने मायके सुल्तानीपुर से घर आ रह थी जैसे ही रानीपुर थाना क्षेत्र के गोकुलपुरा चाल्हा गांव के पास सर्विस लेन सड़क पर पहुंचे ही थे कि सामने से आ रहा अनियंत्रित मोटरसाइकिल सवार गोलू पुत्र रामकरण 19 वर्ष निवासी पिरूवां थाना रानीपुर की आमने-सामने तक जबरदस्त टक्कर हो गई। जिसमें तीनों मोटरसाइकिल सवार गंभीर रूप से घायल हो गए स्थानीय लोगों ने 108 एंबुलेंस की मदद से तीनों घायलों को जिला अस्पताल भेजा। जहां तीनों की हालत को गंभीर देख चिकित्सक ने वाराणसी के लिए रेफर कर दिया जहां लीला देवी की रास्ते में ही मौत हो गई सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया जबकि दोनों युवकों को मऊ के ही एक निजी नर्सिंग होम में भर्ती कराया गया है जहां की दोनों की हालत गंभीर बनी हुई है।
Published on:
05 Dec 2023 10:17 pm
बड़ी खबरें
View Allमऊ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
