
शराब की तस्करी
कुशीनगर. जिले की तरयासुजान पुलिस सोमवार को एक बार फिर बिहार भेजी जा रही शराब की एक बड़ी खेप पकड़ने में सफल रही है। लग्जरी कार से शराब बिहार प्रांत को भेजी जा रही थी, मामले में पुलिस ने हरियाणा प्रांत निवासी दो शराब तस्करों को भी गिरफ्तार किया है।
यह भी पढ़ें:
एक पखवारे में तस्करी के लिये लाये जा रहे शराब की यह पांचवी बरामदगी हुई है। बिहार प्रांत को शराब भेजने के लिए लग्जरी कारों का हमेशा से इस्तेमाल किया जा रहा था। मिली जानकारी के मुताबिक, तरयासुजान थाने के बहादुरपुर पुलिस चौकी के प्रभारी नन्दा प्रसाद अपने सहयोगियों के साथ लतवा बाजार में गश्त पर थे, तभी मुखबिर के जरिए उन्हें सूचना मिली कि एक लग्जरी कार से अंग्रेजी शराब की एक बड़ी खेप हरियाणा से आ रही है, तस्कर इस खेप को बिहार ले जाने वाली है।
यह भी पढ़ें:
सूचना के मुताबिक चौकी प्रभारी अभी लतवा नहर पर पहुंचे ही थे कि एक लग्जरी कार आती दिखाई दे दी। कार पर दिल्ली का नंबर देख पुलिस नेे रोकने के लिए कोशिश की, लेकिन रोकने की बजाय चालक ने कार की रफ्तार बढ़ा दी। 100 नंबर की पुलिस को सूचना देते हुए चौकी प्रभारी कार का पीछा करने लगे, टड़वा मोड़ पर डॉयल 100 नंबर की पुलिस व चौकी इंचार्ज ने कार को घेर लिया। दोनों तरफ से पुलिस से घिरा देख कार सवार भागने की कोशिश किए लेकिन पुलिस ने उन्हें दबोच लिया। कार की तलाशी लेने पर उसमें रखी गई अंग्रेजी शराब की 300 बोतलें बरामद हो गई। पकड़े गए दोनों तस्कर राजू और मुकेश हरियाणा राज्य के झज्जर जिला के निवासी बताए जा रहे हैं। पुलिस ने पकड़े गये दोनों तस्करों को जेल भेज दिया है।
BY- A K MALL
Updated on:
18 Dec 2017 09:24 pm
Published on:
18 Dec 2017 09:23 pm
बड़ी खबरें
View Allमऊ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
