दरअसल डी नाइन गिरोह के सदस्य आशीष चौंबे और अजीत सिहं की मौत के बाद इन दिनों पूर्वांचल में घटनाओं का रफ्तार जरा थम सा गया हैं। सुजित सिंह बुढवा को पेशी से लौटते समय फरार कराकर फिर से गिरोह को सक्रिय करने के मंसूबे से शातिर अपराधी अरविन्द यादव और सर्वेश इसी फिराक में निकले थे।