18 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

दो शातिर अपराधी गिरफ्तार, पुलिस गिरफ्त से कैदी को फरार कराने की थी मंशा

अपराधियों के पास से दो पिस्टल और दो बाइक बरामद

less than 1 minute read
Google source verification

image

Ahkhilesh Tripathi

Sep 01, 2016

criminal arrested

criminal arrested

मऊ.
पूर्वांचल के डी नाइन गिरोह के सदस्य सुजीत सिहं बुढवा को पेशी के दौरान फरार कराने के इरादे को पुलिस ने विफल कर दिया। पुलिस ने दो शातिर अपराधियों को गिरफ्तार किया है। अपराधियों के पास से दो पिस्टल और दो बाइक बरामद हुआ है।


दरअसल डी नाइन गिरोह के सदस्य आशीष चौंबे और अजीत सिहं की मौत के बाद इन दिनों पूर्वांचल में घटनाओं का रफ्तार जरा थम सा गया हैं। सुजित सिंह बुढवा को पेशी से लौटते समय फरार कराकर फिर से गिरोह को सक्रिय करने के मंसूबे से शातिर अपराधी अरविन्द यादव और सर्वेश इसी फिराक में निकले थे।


चिरैंयाकोट की पुलिस ने एसओजी टीम की मदद से दोनों को गिरफ्तार किया हैं। दोनों अपराधी को जेल भेज दिया गया।


ये भी पढ़ें

image