
उत्तर प्रदेश भाजपा के अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी ने कहा है कि उनको किसी भी दल से गठबंधन में कोई परहेज नहीं है। ओपी राजभर की पार्टी सुभासपा के साथ गठबंधन के सवाल पर चौधरी ने बुधवार को मऊ में ये बयान दिया है।
भूपेंद्र चौधरी ने ओपी राजभर से गठबंधन पर साफतौर पर कुछ नहीं कहा लेकिन उनके साथ आने का इशारा जरूर कर दिया है। चौधरी ने कहा, "हमारे लिए कोई अछूत नहीं है। बीजेपी बहुत बड़ा समुद्र है, जिसमें सब समा सकते हैं। जो हमारे विचारों से सहमत है उसे हम अपने साथ रखेंगे।''
मई तक हो जाएंगा निकाय चुनाव: चौधरी
यूपी निकाय चुनाव के बारे में भूपेंद्र चौधरी ने कहा कि सभी काम तेजी से चल रहा है। आरक्षण को लकर गठित आयोग ने काम शुरू कर दिया है। अप्रैल-मई तक नगर निकाय चुनाव करा लिए जाएंगे।
2024 में 2019 से बेहतर करेंगे: भूपेंद्र चौधरी
भूपेंद्र चौधरी ने कहा कि 2019 के लोकसभा चुनाव में सारे विपक्षी दल एक साथ चले गए थे। इसके बावजूद बीजेपी ने बड़ी जीत दर्ज की। 2024 में 2019 से भी अच्छा प्रदर्शन भाजपा करेगी और यूपी में लोकसभा की सभी 80 सीटें जीतेगी।
उत्तर प्रदेश की 5 शिक्षक स्नातक एमएलसी सीटों के चुनाव पर भूपेंद्र चौधरी ने कहा कि हम मजबूती से चुनाव लड़ रहे हैं। हमारी तैयारी अच्छी है। मेरा विश्वास है कि बीजेपी पांचों सीट भारी अंतर से जीतेगी।
Updated on:
11 Jan 2023 10:54 pm
Published on:
11 Jan 2023 10:53 pm
बड़ी खबरें
View Allमऊ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
