19 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

राजभर से गठबंधन पर भूपेंद्र चौधरी का बड़ा बयान, बोले- हमारे लिए कोई अछूत नहीं

यूपी बीजेपी अध्यक्ष का बयान राजभर का भाजपा के साथ गठबंधन का रास्ते खुलने की तरह देखा जा रहा है।

less than 1 minute read
Google source verification

मऊ

image

Rizwan Pundeer

Jan 11, 2023

bjp_up.jpg

उत्तर प्रदेश भाजपा के अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी ने कहा है कि उनको किसी भी दल से गठबंधन में कोई परहेज नहीं है। ओपी राजभर की पार्टी सुभासपा के साथ गठबंधन के सवाल पर चौधरी ने बुधवार को मऊ में ये बयान दिया है।

भूपेंद्र चौधरी ने ओपी राजभर से गठबंधन पर साफतौर पर कुछ नहीं कहा लेकिन उनके साथ आने का इशारा जरूर कर दिया है। चौधरी ने कहा, "हमारे लिए कोई अछूत नहीं है। बीजेपी बहुत बड़ा समुद्र है, जिसमें सब समा सकते हैं। जो हमारे विचारों से सहमत है उसे हम अपने साथ रखेंगे।''

मई तक हो जाएंगा निकाय चुनाव: चौधरी
यूपी निकाय चुनाव के बारे में भूपेंद्र चौधरी ने कहा कि सभी काम तेजी से चल रहा है। आरक्षण को लकर गठित आयोग ने काम शुरू कर दिया है। अप्रैल-मई तक नगर निकाय चुनाव करा लिए जाएंगे।

2024 में 2019 से बेहतर करेंगे: भूपेंद्र चौधरी
भूपेंद्र चौधरी ने कहा कि 2019 के लोकसभा चुनाव में सारे विपक्षी दल एक साथ चले गए थे। इसके बावजूद बीजेपी ने बड़ी जीत दर्ज की। 2024 में 2019 से भी अच्छा प्रदर्शन भाजपा करेगी और यूपी में लोकसभा की सभी 80 सीटें जीतेगी।

यह भी पढ़ें: AAP सांसद संजय सिंह को 3 महीने की सजा, सुल्तानपुर कोर्ट ने सुनाई सजा

उत्तर प्रदेश की 5 शिक्षक स्नातक एमएलसी सीटों के चुनाव पर भूपेंद्र चौधरी ने कहा कि हम मजबूती से चुनाव लड़ रहे हैं। हमारी तैयारी अच्छी है। मेरा विश्वास है कि बीजेपी पांचों सीट भारी अंतर से जीतेगी।