8 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

मऊ

यूपी बोर्ड परीक्षा: हाईस्कूल के विज्ञान का पर्चा निरस्त, 11 परीक्षा केंद्र ब्लैक लिस्टेड

30 हजार परीक्षार्थियों ने छोड़ी परीक्षा

Google source verification

मऊ

image

Ashish Kumar Shukla

Feb 22, 2018

मऊ. यूपी बोर्ड की परीक्षा में शुचिता से खिलवाड़ करने वाले परीक्षा केंद्रों के खिलाफ कार्रवाई का सिलसिला जारी है। विज्ञान की परीक्षा में भारी अनियमितता पाए जाने पर शिक्षा विभाग ने एक परीक्षा केंद्र की परीक्षा निरस्त करने की संस्तुति की है, जबकि 11 परीक्षा केंद्रों को ब्लैक लिस्टेड कर दिया है। 14 परिक्षार्थियों को रेस्टिकेट करने के साथ ही दो परीक्षार्थियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई गई है। जिला विघालय निरीक्षक ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि बालिका इंटर कॉलेज बोझी, सत्याराम इंटर कॉलेज गौहरपुर, उदय नारायण इंटर कॉलेज उमापुर, जगदीश सिंह बैजनाथ पहलवान इंटर कॉलेज सरवा, तेतरी इंटर कॉलेज, नेशनल इंटर कॉलेज, देवर्षि इंटर कॉलेज देवलास को काली सूची में डाल दिया गया है। जिसमें सत्याराम इंटर कॉलेज गौहरपुर में विज्ञान की परीक्षा दोबारा कराने के लिए बोर्ड के पास प्रस्ताव भेजा गया है। जिला विद्यालय निरीक्षक ने बताया कि इस बार कुल एक लाख 20 हजार परिक्षार्थी परीक्षा में शामिल हुए। जिसमें 30 हजार बोर्ड परीक्षार्थियों ने परिक्षा छोड़ दी। जिनमें 20 हजार छात्र हाईस्कूल एवं 10 हजार इंटरमीडिएट के हैं। उन्होंने कहा कि 11 कक्ष निरीक्षकों को कार्यमुक्त किया गया है।

 

By: Vijay Mishra