
उत्तर प्रदेश के मऊ जनपद में अंबेडकर जयंती के मौके पर आयोजित एक कार्यक्रम में शामिल हुए राज्य के ऊर्जा कैबिनेट मंत्री अरविंद कुमार शर्मा ने मीडिया से बातचीत के दौरान विपक्ष पर तीखा हमला बोला। उन्होंने विपक्षी नेताओं को आड़े हाथों लेते हुए कहा "जो लोग संविधान की दुहाई देते हैं, वे असल में 'फ्रॉडिया' हैं!" मंत्री ने तंज कसते हुए कहा कि विपक्षी नेता जिस संविधान की कॉपी लहराते फिरते हैं, वो असली है भी या नहीं, ये भी देख लेना चाहिए।
जब पत्रकारों ने कांग्रेस सांसद इमरान मसूद के उस बयान पर प्रतिक्रिया मांगी, जिसमें उन्होंने कहा था कि "वक्फ बिल को कांग्रेस की सरकार बनने के एक घंटे के भीतर खत्म कर दिया जाएगा", तो मंत्री अरविंद शर्मा ने तल्ख लहजे में जवाब दिया "उनका यह सपना कभी पूरा नहीं होगा!"
उन्होंने विपक्ष के दावों को खोखला बताते हुए कहा कि जनता अब सच्चाई समझ चुकी है और झूठे वादों से बहकने वाली नहीं है।
जहां एक ओर अंबेडकर जयंती के अवसर पर सामाजिक समरसता और संविधान की भावना को याद किया गया, वहीं मंच पर नेताओं के बयानों से राजनीतिक तापमान भी गर्म रहा। अरविंद शर्मा ने विपक्ष पर सीधा वार कर यह स्पष्ट कर दिया कि आने वाले चुनावों में बीजेपी विपक्ष को करारा जवाब देने के मूड में है।
Published on:
14 Apr 2025 10:07 pm
बड़ी खबरें
View Allमऊ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
