22 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

UPPCS परीक्षा को लेकर मऊ प्रशासन सतर्क, तैयारियां तेज

22 दिसंबर को यूपी पीसीएस की परीक्षा दो पालियों में संपन्न होगी। इसमें 21 केंद्रों पर कुल 9216 परीक्षार्थी शामिल होंगे।

2 min read
Google source verification

मऊ

image

Abhishek Singh

Dec 20, 2024

जनपद में 22 दिसंबर को यूपी पीसीएस की परीक्षा दो पालियों में संपन्न होगी। इसमें 21 केंद्रों पर कुल 9216 परीक्षार्थी शामिल होंगे। परीक्षा को शुचितापूर्ण ढंग से संपन्न कराने के लिए प्रशासन ने भी कमर कस ली है।

जिलाधिकारी प्रवीण मिश्र की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में जनपद में 22 दिसंबर को आयोजित होने वाली यूपीपीसीएस प्रारंभिक परीक्षा को शुचितापूर्ण एवं सफलतापूर्वक संपन्न कराने के संबंध में बैठक संपन्न हुई।
बैठक में लोक सेवा आयोग से आए समन्वयी पर्यवेक्षक संजय सिंह ने यूपीपीसीएस प्रारंभिक परीक्षा को शुचितापूर्ण एवं सफलतापूर्वक संपन्न कराने के लिए लोक सेवा आयोग से जारी गाइडलाइन तथा दिशा निर्देशों की जानकारी दी। इसके साथ ही उन्होंने सेक्टर मजिस्ट्रेट, स्टैटिक मजिस्ट्रेट , केंद्र व्यवस्थापक एवं नोडल अधिकारियों के कर्तव्य/कार्यों की भी जानकारी दी। उन्होंने कहा कि जनपद में 21 परीक्षा केंद्र बनाए गए है। यह परीक्षा 02 पालियों- प्रथम पाली की परीक्षा प्रातः 9:30 बजे से 11:30 बजे तक तथा द्वितीय पाली की परीक्षा अपराहन 2:30 बजे से 4:30 बजे तक आयोजित की जाएगी। परीक्षार्थियों को प्रातः 8:00 बजे से 08:45 बजे तक परीक्षा केंद्र के अंदर प्रवेश दिया जाएगा। प्रातः 08:45 बजे के बाद किसी भी परीक्षार्थी को परीक्षा केंद्र के अंदर प्रवेश की अनुमति नहीं रहेंगी। परीक्षा में कुल 9216 परीक्षार्थी सम्मिलित होंगे।

जिलाधिकारी ने नियुक्त सभी अधिकारियों को लोक सेवा आयोग द्वारा जारी गाइडलाइन की विधिवत जानकारी देते हुए कहा कि आयोग की गाइडलाइन का गहनता से अध्ययन कर लें तथा गाइडलाइन एवं मानक के अनुसार व्यवस्थाएं/दिशा-निर्देशों का अक्षरशः अनुपालन सुनिश्चित करते हुए परीक्षा शुचितापूर्ण ढंग से संपन्न कराएं। उन्होंने सभी सेक्टर मजिस्ट्रेट से कहा कि परीक्षा के एक दिन पूर्व अपने-अपने परीक्षा केंद्रों का भ्रमण कर आयोग के मानक के अनुसार सभी कार्यवाही सुनिश्चित कर लिया जाय। सीसीटीवी की सक्रियता को सुनिश्चित कर लिया जाय। स्टैटिक मजिस्ट्रेट पूर्ण सतर्कता के साथ ड्यूटी करें। किसी भी स्तर पर लापरवाही क्षम्य नहीं होगी। सीटिंग प्लान बनाने पर विशेष ध्यान देने के भी निर्देश जिलाधिकारी द्वारा दिए गए। इसके साथ ही यह भी ध्यान दिया जाय कि कोई भी परीक्षार्थी प्रतिबंधित सामग्री परीक्षा कक्ष में लेकर न जाने पाए। सभी परीक्षा केंद्रों पर सीसीटीवी कैमरा, पेयजल तथा पर्याप्त प्रकाश आदि व्यवस्थाएं सुनिश्चित कर लिया जाय। जिलाधिकारी श्री प्रवीण मिश्र ने परीक्षा कार्य से जुड़े समस्त अधिकारियों को यूपीपीसीएस प्रारंभिक परीक्षा 2024 को निष्पक्ष ढंग से सकुशल संपन्न कराने हेतु पूरे मनोयोग से कार्य करने के निर्देश दिए।


बैठक के दौरान पुलिस अधीक्षक श्री इलमारन जी, अपर जिला अधिकारी श्री सत्यप्रिय सिंह, वरिष्ठ कोषाधिकारी, जिला विद्यालय निरीक्षक सहित समस्त केंद्र व्यवस्थापक, सह केंद्र व्यवस्थापक,समस्त सेक्टर एवं स्टेटिक मजिस्ट्रेट उपस्थित रहे।