
मऊ के विधु को यूपीएससी में 173 वीं रैंक
मऊ. यूपीएससी की परीक्षा में 173 वीं रैंक हासिल कर मऊ जिले के लाल विधु शेखर ने अपने परिवार और जिले का नाम रोशन किया है। घोसी के मझवारा गांव के रहने वाले विधु शेखर को ये सफलता दूसरे प्रयास में हासिल हुई। परिवार के लोगों ने बताया कि विधु शेखर शुरुआत से ही बड़े मेधावी विद्यार्थी थे। इनकी इंटरमीडिएट तक लामार्टिनियर कॉलेज, लखनऊ से हुई। इसके बाद विधु इलाहाबाद से इन्फॉर्मेशन टेक्नोलॉजी में बीटेक कर निजी कंपनी में नौकरी करने लगे। एक साल की नौकरी के बाद उन्होने त्यागपत्र दिया और सिविल सर्विसेज की तैयारी में जुट गए । इस बार दूसरे प्रयास में उन्हे कामयाबी मिल गई। विधु के पिता डॉ रामकमल राय इलाहाबाद विवि में हिंदी विभाग के प्रोफसर थे। पिता प्रोफेसर डॉ निशीथ राय कुलपति रहे। विधु की सफलता से इलाके के लोगों में काफी खुशी है। परिवार के लोगों का कहना है कि विधु की सफलता एक बार फिर इलाके के लोगों को मेहनत कर आगे बढ़ने की ललक पैदा होगी।
Published on:
06 Apr 2019 06:30 pm
बड़ी खबरें
View Allमऊ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
