पूर्वी उत्तर प्रदेश में अगले दो दिनों तक बादल छाए रहने के आसार हैं। पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने के कारण कुछ जगहों पर हल्की बूंदाबांदी भी हो सकती है।
अप्रैल माह शुरू होते ही भीषण गर्मी ने दस्तक दे दी है। तेज धूप से लोगों का बाहर निकलना मुश्किल हो रहा है वहीं तेज धूप की वजह से लोग बीमार भी खूब हो रहे हैं।
मौसम विभाग के ताजा अपडेट के अनुसार पूर्वी उत्तर प्रदेश में अगले दो दिनों तक बादल छाए रहने के आसार हैं। पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने के कारण कुछ जगहों पर हल्की बूंदाबांदी भी हो सकती है।
वहीं अगर बात करें दिन के तापमान की तो आज अधिकतम तापमान 36 डिग्री सेल्सियस तो वहीं न्यूनतम तापमान 22 डिग्री सेल्सियस बने रहने के आसार हैं। आज पूरे दिन आसमान पर बादल छाए रहेंगे और कहीं कहीं हल्की बारिश भी होने की संभावना है।