
यूपी में जोरदार बारिश और चल रही ठंडी पुरवा हवाओं से मौसम काफी सुहावना हो गया है। मंगलवार की रात हुई तेज बरसात से तापमान में लगभग 8 डिग्री सेल्सियस की गिरावट आ गई है। किसानों के लिए यह बारिश सोने से कम नहीं है। आजमगढ़ मंडल समेत पूरे पूर्वी उत्तर प्रदेश में मौसम काफी सुहावना बना हुआ है।
मौसम विभाग ने अगले 5 दिनों तक प्रदेश के कई हिस्सों में बारिश, ओलावृष्टि और तेज हवाओं के साथ गरज- चमक की संभावना जताई है। मौसम विभाग के अनुसार यूपी में 6 से 10 मई तक मौसम सक्रिय रहने वाला है। इस दौरान राज्य के पूर्वी और पश्चिमी दोनों संभागों में बारिश की संभावना है।
प्रयागराज, कौशांबी, फतेहपुर, वाराणसी, मिर्जापुर, आजमगढ़, गाजीपुर, जौनपुर, गोरखपुर, देवरिया, कुशीनगर, लखनऊ, कानपुर, आगरा और मेरठ जैसे जिलों में तेज बारिश और आंधी की चेतावनी दी गई है। इन क्षेत्रों में 30-40 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलने और बिजली गिरने की भी संभावना है। आईएमडी ने लोगों से अपील की है कि वे इस दौरान खुले मैदानों में न रहें और बिजली गिरने से बचने के लिए पेड़ों या ऊंची संरचनाओं के नीचे शरण न लें। मौसम विभाग के वैज्ञानिक डॉ. नरेश कुमार ने बताया कि यह मौसमी गतिविधि पश्चिमी विक्षोभ और स्थानीय चक्रवाती हवाओं के कारण सक्रिय हुई है।
आज मऊ जिले में पूरे दिन बादलों की आवाजाही लगी रहेगी। अगले पांच दिन तक मौसम ऐसा ही बने रहने की उम्मीद है। आज यहां न्यूनतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 35 डिग्री सेल्सियस रहने की उम्मीद है।
Published on:
06 May 2025 12:12 pm
बड़ी खबरें
View Allमऊ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
