21 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Weather update: रोज रंग बदल रहा मौसम, मऊ समेत आजमगढ़ मंडल में येलो अलर्ट जारी

मौसम विभाग ने मऊ समेत आजमगढ़ मंडल में बारिश और तेज हवा चलने की संभावना व्यक्त की है। मौसम विभाग के अनुसार 4 जून को प्रदेश के पश्चिमी और पूर्वी हिस्सों में तेज आंधी, गरज-चमक और बारिश की पूरी संभावना है।

less than 1 minute read
Google source verification

मऊ

image

Abhishek Singh

Jun 04, 2025

weather alert

राजस्थान के कई संभाग में बारिश की चेतावनी (फाइल फोटो )

जून के पहले सप्ताह में मौसम खूब अठखेलियां खेल रहा है। कभी आसमान में तेज बादल छा जा रहे ,तो कभी तेज धूप सता रही। पुरवा हवा से अधिकतम तापमान में लगभग 3 से 4 डिग्री सेल्सियस की कमी दर्ज की गई है।


मौसम विभाग ने मऊ समेत आजमगढ़ मंडल में बारिश और तेज हवा चलने की संभावना व्यक्त की है।
मौसम विभाग के अनुसार 4 जून को प्रदेश के पश्चिमी और पूर्वी हिस्सों में तेज आंधी, गरज-चमक और बारिश की पूरी संभावना है।


इस दौरान 50 से 60 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से झोंकेदार हवाएं चल सकती हैं।वहीं कुछ स्थानों पर मौसम की तीव्रता और अधिक हो सकती है। इससे तापमान में 2-4 डिग्री सेल्सियस की गिरावट दर्ज की जा सकती है, जिससे लोगों को गर्मी से थोड़ी राहत मिलेगी।

आज कहां होगी बारिश


मौसम विभाग की मानें तो बुधवार को को बांदा, चित्रकूट, बलिया, कौशाम्बी, प्रयागराज, फतेहपुर, प्रतापगढ़, सोनभद्र, मिर्जापुर, चंदौली, वाराणसी, संतरविदास नगर, जौनपुर, गाजीपुर, मऊ, आजमगढ़, कानपुर देहात और कानपुर नगर में 50 से 60 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से झोंकेदार हवा चल सकती है। वहीं, लखनऊ में तो सुबह से ही बारिश जैसे हालात बने हैं. इससे तापमान में गिरावट दर्ज की गई है।लोगों को ठंडी हवा ने भीषण गर्मी से राहत दी है।

हालांकि 5 जून से प्रदेश में मौसम फिर से शुष्क हो जाएगा. इसके बाद तापमान में तेजी से बढ़ोतरी होने की संभावना है, जिससे गर्मी का प्रकोप एक बार फिर बढ़ सकता है। लोगों को सलाह दी जाती है कि वे इस अल्पकालिक राहत का लाभ उठाएं और उसके बाद फिर से बढ़ती गर्मी के लिए तैयार रहें।