
पिछले चार दिनों से उत्तर प्रदेश में मौसम काफी खुशगवार बना हुआ है। दिन में निकल रही तेज चटक धूप के बावजूद चल रही ठंडी पछुवा हवाओं से मौसम काफी सुहावना बना हुआ है।हालांकि ये पछुवा हवाएं बुजुर्गों और बच्चों को बीमार बना रहीं। लोग सर्दी जुकाम से काफी पीड़ित हो रहे।
इस बीच अगले एक हफ्ते के लिए फिलहाल मौसम विभाग का कोई पूर्वानुमान नहीं आया है। एक हफ्ते तक न ही कोई बारिश का अलर्ट है न ही कोहरे का।
हालांकि अनुमान लगाया जा रहा कि 14 फरवरी के बाद एक नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हो सकता है,जिससे तेज हवाओं के चलने का अनुमान लगाया जा रहा।
बात की जाए आज के मौसम की तो आज मौसम बिलकुल साफ रहेगा। दिन में चटक धूप खिलेगी तो वहीं पछुवा हवाएं सिहरन बढ़ा सकती हैं।
वहीं आज दिन का अधिकतम तापमान 29 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 14 डिग्री सेल्सियस रहने की उम्मीद है।
Published on:
11 Feb 2025 08:35 am
बड़ी खबरें
View Allमऊ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
मौसम समाचार
