19 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

UP Politics: तारीख पे तारीख, आखिर कब बनेंगे ओमप्रकाश राजभर मंत्री

दीपावली आकर चली गई परंतु उत्तर प्रदेश केबिनेट का विस्तार नहीं हो पाया और एक बार फिर ओमप्रकाश राजभर मंत्री बनने से चूक गए।

2 min read
Google source verification

मऊ

image

Abhishek Singh

Nov 15, 2023

OMPRAKASH RAJBHAR

Lok Sabha Election: ओमप्रकाश राजभर

पहले नवरात्र अब दीपावली आकर चली गई परंतु उत्तर प्रदेश केबिनेट का विस्तार नहीं हो पाया और एक बार फिर ओमप्रकाश राजभर मंत्री बनने से चूक गए। जुलाई में एनडीए गठबंधन का हिस्सा बनने के बाद यह कयास लगाए रहे थे कि ओमप्रकाश राजभर जल्द योगी आदित्यनाथ की कैबिनेट का हिस्सा होंगे।

घोसी उपचुनाव के बाद ही मंत्री बनने वाले थे ओमप्रकाश राजभर

जैसे ओमप्रकाश राजभर एनडीए गठबंधन में शामिल हुए ठीक उसी समय घोसी उपचुनाव का आगाज हो गया। कयास लगाए जाने लगे कि घोसी उपचुनाव के बाद ओमप्रकाश राजभर और दारा सिंह कैबिनेट मंत्री बन जाएंगे। परंतु माना जा रहा है घोसी उपचुनाव में बीजेपी उम्मीदवार दारा सिंह की हुई करारी हार के बाद ओमप्रकाश राजभर का भी कद काफी हद तक नीचे चला गया। OP Rajbhar का अमित शाह से दिल्ली में मुलाकात और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के राज्यपाल से मुलाकात के बाद इस चर्चा ने फिर से जोर पकड़ लिया था कि अब जल्दी ही मंत्रिमंडल का विस्तार होगा और ओमप्रकाश राजभर और दारा सिंह पुनः कैबिनेट में शामिल होंगे। इस बाबत ओमप्रकाश राजभर भी बयान देने से चूकते नहीं थे। पहली बार उन्होंने ऐलान किया कि नवरात्रि में मंत्री मंडल का विस्तार होगा परंतु नवरात्रि बीत गई।

इसके बाद उन्होंने कहा कि दिवाली के पहले पहले मंत्रिमंडल में शामिल हो जाएंगे। इसी बीच मुख्यमंत्री के राज्यपाल आनंदीबेन पटेल से मुलाकात ने कैबिनेट के विस्तार की हवा को और जोर दिया। परंतु नवरात्रि और दीपावली दोनों बीत गई मगर कैबिनेट का विस्तार अभी भी नहीं हुआ ।

मंत्री मंडल का विस्तार होगा तो जरूर बनेंगे केबिनेट का हिस्सा

एक न्यूज एजेंसी से बातचीत में ओमप्रकाश राजभर ने कहा कि जब मंत्रिमंडल का विस्तार होगा वह कैबिनेट मंत्री जरूर बनेंगे। हालांकि इस बार उन्होंने तारीख बताने से गुरेज किया।

ओमप्रकाश ने कहा कि अगर मंत्री मंडल का विस्तार हुआ होता तो आप इस बारे में प्रश्न पूछते। परंतु जब विस्तार ही नहीं हुआ तो ऐसी बातों का कोई मतलब नहीं। जब मंत्री मंडल का विस्तार होगा मैं केबिनेट का हिस्सा जरूर बनूंगा।

अभिषेक सिंह की रिपोर्ट