25 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

दीपावली पर दो मिलेंगे 2 सिलिंडर मुफ्त, आधार करवा ले प्रमाणित

राज्य सरकार द्वारा प्रधानमंत्री उज्जवला योजना के लाभार्थियों को 2 सिलिंडर मुफ्त दिए जायेंगे। ये मुफ्त सिलेंडर आने वाली दीपावली त्योहार के मद्देनजर दिए जायेंगे।

less than 1 minute read
Google source verification

मऊ

image

Abhishek Singh

Oct 25, 2024

Mau News: राज्य सरकार द्वारा प्रधानमंत्री उज्जवला योजना के लाभार्थियों को 2 सिलिंडर मुफ्त दिए जायेंगे। ये मुफ्त सिलेंडर आने वाली दीपावली त्योहार के मद्देनजर दिए जायेंगे।


इस संबंध में जिला पूर्ति अधिकारी विकास गौतम ने बताया कि उक्त योजनान्तर्गत वित्तीय वर्ष 2024-25 के प्रथम चरण में माह अक्टूबर से दिसम्बर, 2024 तथा द्वितीय चरण में जनवरी, 2025 से मार्च, 2025 तक लाभार्थियों को पूर्णतया निःशुल्क सिलेण्डर रिफिल का वितरण कराया जाएगा। उन्होंने बताया कि जैसे-जैसे लाभार्थियों के आधार प्रमाणित होते जायेगें उसी क्रम में उन्हें उक्त योजनान्तर्गत आच्छादित करते हुए निःशुल्क सिलेण्डर का वितरण किया जाएगा। योजनान्तर्गत सर्वप्रथम लाभार्थी अपने स्तर से प्रचलित उपभोक्ता दर के अनुसार भुगतान कर 14.2 किग्रा० का सिलेण्डर रिफिल प्राप्त करेगा, जिसके 03 से 04 दिन के उपरान्त योजनान्तर्गत दिये जाने वाली सब्सिडी उसके आधार प्रमाणित खाते में ऑयल कम्पनियों द्वारा अन्तरित की जायेगी।
उक्त योजना का लाभ पाने के लिए उन्होंने यह भी बताया कि जनपद के समस्त उज्जवला योजना के लाभार्थी अपनी-अपनी गैस एजेन्सी से सम्पर्क कर अपना आधार प्रमाणीकरण करा लें।