6 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

PAC के सात जवानों समेत 10 नए संक्रमित केस, कुल Corona मरीजों की संख्या हुई 386

Highlights मेरठ जनपद में अब तक 23 मरीजों की हो चुकी मौत 254 मरीजों को ठीक होने केे बाद भेजा जा चुका घर नए संक्रमितों में गर्भवती महिला समेत दंपती शामिल  

less than 1 minute read
Google source verification
meerut

मेरठ। मेरठ जनपद में पीएसी के सात जवानों समेत 10 लोगों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है, इसके बाद जनपद में कोविड-19 संक्रमितों की कुल संख्या 386 पहुंच गई है। मुख्य चिकित्साधिकारी डा. राजकुमार और लाला लाजपत राय मेमोरियल मेडिकल कालेज के कोविड-19 विभाग के सर्विलांस अधिकारी डा विश्वास चौधरी ने बताया कि पिछले 24 घंटे में कुल 245 नमूने लिये गये थे। जिनमें 10 नए कोरोना संक्रमित मिले। संक्रमितों में थापर नगर से पति-पत्नी, ब्रह्मपुरी से एक गर्भवती महिला और छठी वाहिनी पीएसी के सात जवान शामिल हैं। मेरठ में अब तक 23 संक्रमितों की मृत्यु हो चुकी है और जिले में कोविड-19 से पीडि़त मरीजों की संख्या 386 पहुंच गई है जबकि 254 संक्रमित ठीक होकर घर वापस भेजे जा चुके हैं।

यह भी पढ़ेंः Meerut: Corona जांच के नाम पर निजी लैब ने निगेटिव रिपोर्ट को बना दिया पॉजिटिव

कोरोना मेरठ के लिए जानलेवा साबित हो रहा है। मंगलवार की देर रात मेरठ में शकूर नगर निवासी एक युवक की मौत हो गई। इससे मेरठ जिले में कोरोना से होने वाली मौत का आंकड़ा अब 23 हो गया है। सीएमओ डा. राजकुमार ने बताया कि संक्रमित युवक को हाल ही में मेडिकल पर आइसोलेशन वार्ड में भर्ती कराया गया था। हालत बिगडऩे पर युवक के उपचार की बेहतर कोशिशें की गई। मगर, इसके बावजूद युवक की मंगलवार की देर रात मौत हो गई। बता दें कि मेरठ में कोरोना संक्रमण के बीच व्यापारी बाजार खोलने की बात कर रहे हैंं जबकि प्रशासन बाजार को खोलने के मूड में नहीं हैं। वहीं व्यापारियों के दबाव में आकर प्रशासन ने आगामी एक जून से बाजार खोलने की बात कही है।

यह भी पढ़ेंः Corona के खौफ के साथ बेबसी भी...चार लोग नहीं मिले तो शव को रिक्शे में लादकर ले गए कब्रिस्तान