11 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Patrika Positive News : 100 साल की दादी ने कोरोना को हराकर चार पीढ़ियों संग मनाया बर्थ-डे का जश्न

Patrika Positive News : जिला पंचायत चुनाव में वोटिंग के बाद 100 साल की सरदार कौर समेत परिवार के छह सदस्य हो गए थे कोरोना संक्रमित, लेकिन हौसले से किया कोरोना को पस्त

2 min read
Google source verification

मेरठ

image

lokesh verma

May 17, 2021

100-years-old-grandmother-beats-corona-family-celebrates-her-birthday.jpg

100 साल की दादी ने कोरोना से जंग जीतकर धूमधाम से अपना बर्थ-डे मनाया।

पत्रिका न्यूज नेटवर्क
मेरठ.Patrika Positive News : 100 साल की दादी ने कोरोना से जंग जीतकर धूमधाम से अपना बर्थ-डे मनाया। बताया जा रहा है कि जिला पंचायत चुनाव के दौरान वोट डालने गए परिवार में 100 साल की वृद्धा, 62 साल की उनकी पुत्रवधु, 42 वर्षीय पौत्र, 35 साल की पौत्रवधु तथा 9 साल की परपोती समेत 4 पीढ़ी का परिवार एक साथ संक्रमित हो गया था। इसके बाद घर में ही उपचार लेकर सभी नेे कोरोना को हरा दिया है।

यह भी पढ़ें- patrika positive news कोरोना की तीसरी लहर को भी हराएंगी MSME इकाइयां, योगी सरकार भी देगी हर तरह की सुविधा

100 साल की सरदार कौर का कहना है कि ईश्वरीय अनुकम्पा, शुभचिंतकों और हितैषियों की दुआओं, शुभकामनाओं और उनकी दृढ़ इच्छाशक्ति केे बल पर दिन-रात चिकित्कीय सेवा के साथ उन्होंने कोरोना का हरा दिया। बता दें कि सरदार कौर बापगत जिले के गांव बूढ़पुर की मूल निवासी हैं और इस समय अपने परिवार के साथ अल्फा कोर्प मेरठ वन आवासीय सोसाइटी मेरठ-रुड़की बाई पास रोड पर रह रही हैं। उनके पुत्र धुरेन्द्र कुमार सिंह रिटायर्ड पुलिस अधिकारी हैं। हर चुनाव में हमेशा मतदान करती आ रहीं सरदार कौर इस बार भी 19 अप्रैल को गृह जनपद बागपत में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में सभी परिजनों के साथ मतदान करने गांव बूढ़पुर गयी थीं। वहां से वापस आते ही कोरोना पॉजिटिव होने के लक्षण आने लगे। परिवार के सभी छह सदस्य कोरोना की चपेट में आ गए। सभी का एचआरसीटी, एंटीजन टैस्ट, आरटीपीसीआर कराए तो कोरोना पॉजिटिव पाए गए।

15 दिन गंभीर संकट से गुजरा पूरा परिवार

इसके बाद करीब 15 दिन पूरा परिवार बहुत गम्भीर संकट गुजरा। पौत्र विक्रांत चौधरी के सम्पर्क, दृढ़ इच्छाशक्ति और पॉजिटिव एटीट्यूड से घर पर ही समस्त आवश्यक चिकित्सकीय सुविधाएं जुटाई गईं। पुत्रवधु नीशू चौधरी ने भी दिन-रात की देखभाल की। इस तरह दृढ़ इच्छाशक्ति और उच्च मनोबल के दम पर सरदार कौर समेत परिवार के सभी सदस्यों की रिपोर्ट गत शनिवार को निगेटिव आ गई।

निराश लोगों के लिए बड़ा उदाहरण

इस संकट और तनाव भरे दौर में अपने अनुभव बताते हुए सरदार कौर कहती हैं कि यह अनुभव हुआ कि कोरोना से निगेटिव होने के लिए उचित योग्य चिकिसकीय परामर्श के अनुसार दवाई के साथ-साथ दुआओं, दृढ़ इच्छाशक्ति रखना बहुत कारगर है। वहीं, उनके पुत्र धुरेंद्र कुमार सिंह ने कहा कि उनकी मां ने कोरोना को हराया, यह उन लोगों के लिए एक उदाहरण है, जो कोरोना की गिरफ्त में आते ही निराशा से घिर जाते हैं।

यह भी पढ़ें- Patrika Positive News थमने लगी कोरोना की रफ्तार खाली हुए बेड और वेंटिलेटर

यह भी पढ़ें- Patrika Posotive News : अस्पतालों ने ज्यादा बिल वसूला, तो महामारी एक्ट में दर्ज होगी एफआईआर