
मेरठ। कोरोना संक्रमित भाजपा नेता विभांशु वशिष्ठ का अंतिम संस्कार दिल्ली में ही कर दिया गया। उनकी दिल्ली में इलाज के दौरान मृत्यु हो गई थी। बता दें कि शुक्रवार का दिन जनपद के लिए बहुत खराब रहा। कोरोना से मेरठ में दो मौत हुईं। वहीं जिले में अब कोरोना से मरने वाली संख्या 11 तक पहुंच चुकी है। साथ ही कोरोना रिपोर्ट में 13 लोग संक्रमित पाए गए। जिले में अब कोरोना संक्रमितों की संख्या 209 तक पहुंच चुकी है।
जिला सर्विलांस अधिकारी डा.विश्वास चौधरी के अनुसार शुक्रवार को मिले 13 नए केसों को मिलाकर संक्रमितों की कुल संख्या 209 हो गई है। इसके अलावा, बिजनौर में सात और बुलंदशहर-हापुड़ में भी एक-एक केस मिले हैं। वहीं माधवपुरम में मिले कोरोना संक्रमित की चेन स्वास्थ्य विभाग को मिल गई है। ये चेन कहां-कहां गई और किस-किस से मिली, इसके बारे में स्वास्थ्य विभाग पता लगा रहा है। जिला सर्विलांस अधिकारी का कहना है कि वह अपने सीनियर एकाउंटेंट के साथ मेरठ से गाजियाबाद निजी वाहन से जाते थे। उनके कॉलेज को आइसोलेशन सेंटर बनाया गया था। संभवत: गाजियाबाद से कोरोना के शिकार हुए।
माधवपुरम सेक्टर एक निवासी युवक गाजियाबाद स्थित इंजीनियरिंग कालेज में एकाउंटेंट है। उनके साथ शीशमहल निवासी व्यक्ति इसी कॉलेज में सीनियर एकाउंटेंट हैं। उनके कालेज को गाजियाबाद प्रशासन ने आइसोलेशन सेंटर बना दिया था। वहां कई विदेशी जमाती समेत 100 से ज्यादा कोरोना संदिंग्ध मरीज रखे गए थे। इंस्पेक्टर ब्रह्मपुरी सुभाष अत्री ने बताया कि जांच में दोनों एकाउंटेंट कोरोना पॉजिटिव आए। वह दोनों एक साथ गाजियाबाद जाते थे। संभावना जताई जा रही है कि कॉलेज में ही वह कोरोना संक्रमितों के संपर्क में आ गए। शीशमहल निवासी सीनियर एकाउंटेंट की कोरोना रिपोर्ट भी तीन दिन पहले पॉजिटिव आई है। उनमें कोरोना पुष्टि होते ही माधवपुरम निवासी एकाउंटेंट ने भी अपनी जांच कराई तो वह भी पॉजिटिव आए। दोनों को उपचार के लिए मेडिकल में भर्ती कराया गया है।
Published on:
09 May 2020 01:31 pm
बड़ी खबरें
View Allमेरठ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
