
PM Kisan Yojana 14th Installment: आज जारी होगी PM किसान सम्मान निधि योजना की 14 वीं किस्त, इन किसानों के खाते में नहीं आएगा पैसा
PM Kisan Yojana 14th Installment: आज पीएम किसान सम्मान निधि योजना की 14 वीं किस्त किसानों के खातों में सीधी भेजी जाएगी। प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना से जुड़े यूपी के किसानों को इसका लाभ मिलेगा। किस्त जारी होने के बाद कैसे पता चलेगा खाते में पैसे आया हैं या नहीं? यह पता करने के लिए टोल फ्री नंबर के साथ कृषि विभाग में संपर्क किया जा सकता है। किस्त के पैसे ट्रांसफर होने के बाद अगर जानना चाहते हैं कि खाते में 14वीं किस्त के पैसे आए या नहीं, तो इन बताए तरीकों से इसके बारे में पता किया जा सकता है।
प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की 14वीं किस्त जारी होने के बाद मोबाइल नंबर पर पैसे ट्रांसफर का मैसेज आएगा। इसके लिए नजदीकी एटीएम में जाकर अपने खाते का मिनी स्टेटमेंट निकलवाकर पता कर सकते हैं।
ऐसे चेक करें लिस्ट में नाम
अगर जानना चाहते हैं कि पीएम किसान सम्मान निधि सूची में लाभार्थी का नाम है या नहीं तो इसके लिए योजना के आधिकारिक पोर्टल pmkisan.gov.in पर जाना होगा। जहां पर बेनिफिशियरी सूची वाले विकल्प का चयन करना होगा। यहां पर नेक्स्ट स्टेप पर अपने नाम, जिले, तहसील, ब्लॉक और गांव का नाम दर्ज करना है। इसके बाद गेट डिटेल के बटन पर क्लिक करें। इस प्रक्रिया को करने पर स्क्रीन पर लाभार्थी सूची आ जाएगी। जहां अपना नाम चेक कर सकते हैं।
हेल्पलाइन नंबर्स
PM Kisan Yojana Helpline Number: अगर किसी कारण किस्त के पैसे नहीं मिला हैं। इसके लिए हेल्पलाइन नंबर 155261, 1800115526 या 011-23381092 पर कॉल कर सकते हैं। यहां से मदद की जाती है।
इन किसानों को नहीं मिलेगी 14वीं किस्त
जिन किसानों ने ई-केवाईसी नहीं करवाई है, वो किस्त के लाभ से वंचित रहेंगे। सरकार की तरफ से पहले ही साफ कर दिया था कि किस्त का लाभ लेने के लिए ई-केवाईसी करवाना जरूरी है।
Published on:
27 Jul 2023 10:15 am
बड़ी खबरें
View Allमेरठ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
