
मेरठ। आईआईएमटी विश्वविद्यालय ने एक अनोखा रिकॉर्ड अपने दर्ज कराया। एक साथ एक ही समय पर 1500 से अधिक परिवारों के बच्चों ने अपने माता-पिता के पैर धोकर व उनकी आरती कर उनके प्रति कृतज्ञता व्यक्त की। इस असाधारण रिकॉर्ड को वर्ल्ड बुक ऑफ रिकार्ड्स यूनाईटेड किंगडम में दर्ज कराया गया है। वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड्स के मुताबिक यह रिकॉर्ड अभी तक किसी भी संस्था के नाम नहीं था।
कार्यक्रम का शुभारंभ सांसद माननीय राजेन्द्र अग्रवाल ने छात्र-छात्राओं द्वारा सांस्कृतिक प्रस्तुतियों के बाद कहा कि किसी भी प्रकार की शिक्षा संस्कारों के बिना पूर्ण नहीं हो सकती। संस्कार घर-परिवार, समाज, शिक्षालयों और आसपास के परिवेश से सृजित होते हैं। जिला विद्यालय निरीक्षक गिरिजेश चौधरी ने कहा कि संस्कार मात्र कहने से, बोलने से नहीं आते हैं बल्कि ये तो व्यवहार से आते हैं, आचरण से आते हैं, सद्कर्म से आते हैं और चारित्रिक उज्ज्वलता से आते हैं। आईआईएमटी विश्वविद्यालय के कुलाधिपति योगेश मोहन गुप्ता ने कहा कि हम विश्व को मेरठ की भूमि की महत्ता का बोध कराना चाहते हैं। माता-पिता और गुरू के ऋण से मुक्ति सदैव उनका आदर करने और उनके आदेशों का पालन करने से ही मिल सकती है।
Published on:
25 Nov 2019 11:00 am
बड़ी खबरें
View Allमेरठ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
