19 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

एक साथ 1500 बच्चों ने किया माता-पिता का सम्मान, बन गया कीर्तिमान, देखें वीडियो

Highlights अनूठे रिकॉर्ड को वर्ल्ड बुक ऑफ रिकार्ड्स यूनाईटेड किंगडम में दर्ज कराया सम्मानित माता-पिता हुए भावुक, नम आंखों से की आयोजन की सराहना सांसद ने कहा- बिना संस्कारों के कोई भी शिक्षा पूर्ण नहीं हो सकती

less than 1 minute read
Google source verification
meerut

मेरठ। आईआईएमटी विश्वविद्यालय ने एक अनोखा रिकॉर्ड अपने दर्ज कराया। एक साथ एक ही समय पर 1500 से अधिक परिवारों के बच्चों ने अपने माता-पिता के पैर धोकर व उनकी आरती कर उनके प्रति कृतज्ञता व्यक्त की। इस असाधारण रिकॉर्ड को वर्ल्ड बुक ऑफ रिकार्ड्स यूनाईटेड किंगडम में दर्ज कराया गया है। वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड्स के मुताबिक यह रिकॉर्ड अभी तक किसी भी संस्था के नाम नहीं था।

यह भी पढ़ेंः VIDEO: चालान कटने के बाद रोने लगा युवक, खुद ही बाइक गिराकर कर दी तोडफ़ोड़, पुलिसकर्मी हंसते हुए बनाने लगे वीडियो

कार्यक्रम का शुभारंभ सांसद माननीय राजेन्द्र अग्रवाल ने छात्र-छात्राओं द्वारा सांस्कृतिक प्रस्तुतियों के बाद कहा कि किसी भी प्रकार की शिक्षा संस्कारों के बिना पूर्ण नहीं हो सकती। संस्कार घर-परिवार, समाज, शिक्षालयों और आसपास के परिवेश से सृजित होते हैं। जिला विद्यालय निरीक्षक गिरिजेश चौधरी ने कहा कि संस्कार मात्र कहने से, बोलने से नहीं आते हैं बल्कि ये तो व्यवहार से आते हैं, आचरण से आते हैं, सद्कर्म से आते हैं और चारित्रिक उज्ज्वलता से आते हैं। आईआईएमटी विश्वविद्यालय के कुलाधिपति योगेश मोहन गुप्ता ने कहा कि हम विश्व को मेरठ की भूमि की महत्ता का बोध कराना चाहते हैं। माता-पिता और गुरू के ऋण से मुक्ति सदैव उनका आदर करने और उनके आदेशों का पालन करने से ही मिल सकती है।