19 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

मेरठ में सिपाहियों को गोली मारकर भाग रहे दो इनामी बदमाश मुठभेड़ में ढेर

Highlights पुलिस को दो बदमाशों के बाइक पर होने की सूचना मिली थी सरधना रोड पर पुलिस चेकिंग के दौरान बदमाशों ने गोली चलाई गोलबारी के बाद की गई घेराबंदी में दोनों बदमाशों को ढेर किया  

2 min read
Google source verification
meerut

मेरठ। बुधवार की देर रात पुलिस और बदमाशों के बीच आमने-सामने मुठभेड़ हो गई। मेरठ में एनएच-58 पर सरधना रोड पर पुलिस-बदमाशों के बीच बुधवार रात में मुठभेड़ हो गई। बाइक सवार दो बदमाश दो सिपाहियों को गोली मारकर भागने लगे। इसकी जानकारी पर पुलिस ने उनकी घेराबंदी कर ली। दोनों ओर से हुई फायरिंग में पुलिस ने दोनों बदमाशों को ढेर कर दिया। दोनों बदमाशों पर 50-50 हजार के इनामी बदमाश थे।

यह भी पढ़ेंः पलायन के लिए चर्चित रहे इस क्षेत्र से अब हुआ युवती का अपहरण, सांप्रदायिक तनाव

पुलिस के अनुसार बुधवार की रात करीब 10 बजे पुलिस को सूचना मिली कि दो संदिग्ध युवक एक बाइक पर जा रहे हैं। इस पर कंकरखेड़ा इंस्पेक्टर बीपी राणा पुलिस टीम को लेकर जिटौली पुलिस चैकी के पास चेकिंग करने लगे। इसी दौरान बदमाश वहां से निकल रहे थे। पुलिस ने रुकने का इशारा किया तो बदमाशों ने पुलिस पर गोली चला दी। जिस पर इंस्पेक्टर के हमराह चालक सुधीर कुमार मलिक के पेट में और दूसरे सिपाही राहुल मलिक के हाथ में गोली लग गई। दोनो सिपाहियों को अस्पताल ले जाया गया। सिपाहियों को गोली लगते ही पुलिसकर्मियों में हड़कंप मच गया।

यह भी पढ़ेंः क्रिकेट के विवाद में पूर्व सांसद के भाई और बेटे की फायरिंग से दो घायल, क्षेत्र में दहशत, फोर्स तैनात

इसकी जानकारी पर सीओ दौराला जितेंद्र कुमार सरगम मौके पर पहुंचे। जंगल में कांबिंग शुरू कर दी। तभी पता चला कि सरधना रोड पर बटजेवरा गांव के पास दोनों बदमाश मौजूद हैं। पुलिस फोर्स मौके पर पहुंची तो बदमाशों से मुठभेड़ हो गई। इस दौरान पुलिस ने दोनों बदमाशों को ढेर कर दिया। दोनों बदमाश पंकज उर्फ बंटी और शहजाद उर्फ आजाद निवासी बुढ़ाना मुजफ्फरनगर बताए गए हैं। दोनों बदमाशों के पास से दो पिस्टल और एक बाइक बरामद हुई है। दोनों बदमाश मुजफ्फरनगर में एक किसान से लूट मामले में वांछित चल रहे थे।