
मेरठ। रेलवे ट्रैक पर ईयरफोन लगाकर गाने सुनते जा रहे दोस्तों को इतना ध्यान नहीं रहा कि उनके पास से ट्रेन भी गुजर रही है। दोनों युवक नौकरी की तलाश में रेलवे ट्रैक से होते हुए जा रहे थे। पूठा रेलवे फाटक के पास दोनों ट्रैकों पर एक साथ दो ट्रेन आने से दोनों दोस्त कुछ समझ ही नहीं पाए और दोनों की रेलवे ट्रैक से कटकर मौत हो गई। दोनों की मौत के बाद दोनों के घरों में कोहराम मच गया। पुलिस ने दोनों के शव पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया है।
मुजफ्फरनगर के मीरापुर निवासी 20 वर्षीय विक्रांत मेरठ के किशनपुरा में सुनार की दुकान पर काम करता था। कुछ दिन पहले उसका काम छूट गया था। विक्रांत अपने पड़ोस में किराए पर रहने वाले 26 वर्षीय संजय के साथ नौकरी की तलाश में परतापुर के लिए निकला। दोनों मलियाना रेलवे फाटक से ट्रैक से पैदल ही चल दिए। दोनों ने ईयरफोन पर गाने सुनते जा रहे थे।
पूठा रेलवे फाटक के पास एक ट्रैक पर मेरठ की तरफ से और दूसरे ट्रैक पर दिल्ली की ओर से शालीमार एक्सप्रेस आ गई। यह देखकर दोनों दोस्त घबरा गए और उन्हें ट्रैक से हटने तक का समय नहीं मिल पाया। जब तक वे कुछ समझते, तब तक दोनों ट्रेनों की चपेट में आ चुके थे। दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। इसके बाद पहुंची पुलिस ने विक्रांत के मोबाइल से परिजनों को सूचना दी। फिर दोनों के परिजन मौके पर पहुंच गए। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल था। इसमें विक्रांत की दो साल पहले शादी हुई थी। उसके उपर माता-पिता, छोटे भाई की भी जिम्मेदारी थी।
Published on:
14 Sept 2019 01:34 pm
बड़ी खबरें
View Allमेरठ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
