
Pulwama Attack: आतंकी हमले के विरोध में पुलिस आफिसों में दिखा एेसा नजारा कि हर कोर्इ मौन हो गया, देखें वीडियो
मेरठ। जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में सीआरपीएफ के जवानों पर हुए आतंकी हमले से हर कोई स्तब्ध है। देश में चारों ओर गम और गुस्से का इजहार व्यक्त किया जा रहा है। मेरठ में आतंकी हमले के विरोध में पाकिस्तान के पुतले फूंके गए और पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारे लगाए गए। शुक्रवार सुबह से ही जहां शहर में चारों तरफ गम और गुस्से का माहौल है वहीं सुरक्षा बलों के साथ हुई इस घटना को लेकर जिला पुलिस भी शोक में डूबी है।
शुक्रवार को एसएसपी कार्यालय पर एसपी देहात राजेश कुमार और एसपी सिटी कार्यालय पर एसपी सिटी रणविजय सिंह के साथ कार्यालय के सभी पुलिसकर्मियों ने दो मिनट का मौन रखकर आतंकी हमले में शहीद हुए सैनिकों को श्रद्धांजलि दी। इस दौरान एसपी सिटी रणविजय सिंह और एसपी देहात राजेश कुमार ने घटना पर शोक जताते हुए कहा कि दुख की इस घड़ी में पुलिस परिवार का एक-एक सिपाही शहीद सिपाहियों के परिवारों के साथ है।
एसपी देहात राजेश कुमार ने कहा कि घटना के देश को झकझोर कर रख दिया है। आज पूरा देश और यूपी पुलिस शहीद हुए जवानों के परिवार के साथ है। इस दौरान जो शिकायतकर्ता कार्यालय में अपनी शिकायत लेकर आए थे। वे भी पुलिसकर्मियों और अधिकारियों के साथ मौन कार्यक्रम में शामिल हुए और शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की।
Published on:
15 Feb 2019 05:47 pm
बड़ी खबरें
View Allमेरठ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
