12 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

परिवहन मंत्री अशोक कटारिया के स्वागत से पहले दो छात्रों को मारी गोली

खास बातें चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय में छात्र कर रहे थे मंत्री का स्वागत विश्वविद्यालय के गेट पर छात्रों के दो गुट भिड़े, मारपीट के बाद फायरिंग दो घायल छात्रों में से एक की हालत गंभीर, पुलिस ने जांच शुरू की  

2 min read
Google source verification
meerut

मेरठ। यूपी के परिवहन मंत्री अशोक कटारिया के चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय के गेट पर स्वागत करने से पहले यहां छात्रों के दो गुटों में जमकर मारपीट हुई। इसके बाद यहां फायरिंग शुरू हो गई। इसमें दो छात्रों को गोली लगी है। दोनों छात्र बाहर के बताए जा रहे हैं। यह सब पुलिस की मौजूदगी में हुआ। पुलिस ने दोनों घायल छात्रों को अस्पताल में भर्ती कराया है। इनमें एक ही हालत गंभीर बताई गई है। इस घटना के बाद परिवहन मंत्री को स्वागत के लिए विश्वविद्यालय के गेट पर रुकना था, लेकिन वह यहां नहीं रुके और अपने काफिले के साथ सीधे चले गए। पुलिस इस मामले की जांच शुरू कर दी है।

यह भी पढ़ेंः महिलाओं ने पशु चोर के घर दबिश देने गई पुलिस टीम को दौड़ा-दौड़ाकर पीटा, कई घायल

स्वागत से पहले छात्र गुट आमने-सामने

चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय कैंपस के छात्रों ने परिवहन मंत्री अशोक कटारिया के लिए स्वागत कार्यक्रम रखा था। परिवहन मंत्री केे आने से पहले छात्रों की भीड़ विश्वविद्यालय के गेट पर मौजूद थी। छात्रों की भीड़ के कारण पुलिस फोर्स भी तैनात किया गया था। परिवहन मंत्री के आने से पहले छात्रों के दो गुट आपस में भिड़ गए। आरोप है कि आशू उर्फ आशीष और उसके साथियों ने गोली चलानी शुरू कर दी। इसमें दो छात्र फलावदा के मनीष और मवाना के शानू के पैर में गोली लग गई। इस घटना के करीब 20 मिनट बाद परिवहन मंत्री का काफिला यहां पहुंचा, लेकिन यह रुकने की बजाय सीधे निकल गया।

यह भी पढ़ेंः स्कूल-कालेजों से एंटी रोमियो स्क्वायड गायब, इन बेटियां ने खुद ही सिखा दिया मनचलों को सबक

पुलिस ने एक आरोपी पर रखा इनाम

घायल छात्रों की ओर से आशू उर्फ आशीष, कादिर, सागर चौधरी, मोंटी, दीपक पंवार व आदित्य तोमर को नामजद किया गया है। पुलिस ने फायरिंग के आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। इनमें से एक पर पांच हजार रुपये का इनाम घोषित कर दिया है। माना जा रहा है कि गौरव और आशु काजला छात्रों के गुटों के बीच मारपीट और फायरिंग की घटना हुई है। पुलिस इनकी तलाश कर रही है।