
मेरठ। हम जिस 'रूस्तम' की बात कर रहे हैं, इसके बारे में जानकार आप हैरान हो जाएंगे। ये 'रूस्तम' एक दिन में पांच किलोग्राम दूध पीता है। ड्राई फ्रूट्स खाने का शौकीन यह 'रूस्तम' बादाम और काजू का प्रेमी है। सौ- सौ ग्राम बादाम-काजू सुबह और शाम को खाता है। इतना ही नहीं खाना खाने के बाद इसको कोल्ड ड्रिंक पीने का भी शौक है। 'रूस्तम' खाने के बाद एक बोतल कोल्ड ड्रिंक बड़े शौक से पीता है। यहां हम जिस 'रूस्तम' की बात कर रहे हैं, वह रूस्तम कोई पहलवान नहीं है, जिसे अखाड़े में कुश्ती के लिए उतरना है। रूस्तम एक बकरे का नाम है, जो इन दिनों बकरा मंडी में बिकने के लिए आया है।
वजन दो कुंतल और कीमत ढाई लाख
दो कुंतल के इस रूस्तम बकरे की कीमत भी कोई कम नहीं है। रूस्तम को खरीदने की हैसियत भी किसी आम आदमी में नहीं है। रूस्तम को खरीदने के लिए जेब में कम से कम ढाई लाख रूपये होने चाहिए। रूस्तम के मालिक हाजी अतीक बताते हैं कि रूस्तम के खाने-पीने में एक दिन में करीब पांच सौ रुपये का खर्च आता है। हफ्ते में एक बार रूस्तम दो किलोग्राम देशी घी पीता है। हाजी अतीक बताते हैं कि रूस्तम को अगर खाने के बाद कोल्डड्रिक नहीं मिलती तो वह चिल्ला-चिल्लाकर पूरा घर सर पर उठा लेता है।
कीमत सुनकर चौंक रहा हर कोई
उन्होंने बताया कि इस समय रूस्तम की टक्कर का कोई दूसरा बकरा बाजार में नहीं है। अभी तक रूस्तम को खरीदने के लिए कई खरीदार आ चुके हैं। लेकिन इसके दाम सुनकर वे वापस लौट जाते हैं। हाजी अतीक ने बताया कि वे रूस्तम को ढाई लाख रूपये से कम में बेचने को तैयार नहीं हैं।
Published on:
10 Aug 2019 11:46 am
बड़ी खबरें
View Allमेरठ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
