पर सम्मान समारोह में कर्नल पवन को युद्ध के अपने अनुभव बताने का मौका मिला। कर्नल पवन ने बताया कि जब कारगिल में पाकिस्तान से जंग छिड़ी, तो 197 फील्ड रेजीमेंट में थे आैर कारगिल में ही तैनात थे आैर हमारी रेजीमेंट के एक-एक सैनिक ने पाकिस्तानी फौज को निशाने पर लिया आैर उन्हें पीछे हटने पर मजबूर किया। उन्होंने बताया कि उनकी रेजीमेंट ने दुश्मन फौज पर तोप से 23,259 गोले दागे थे आैर इसका इनाम हमें बाद में मिला।