
आज 25 दिसंबर को यूपी के जिलों में मौसम का हाल
आज 25 दिसंबर यूपी का मौसम बदला है। शनिवार की देर रात मौसम का मिजाज बदलने से हवा के रूख में तेजी आई है। इस समय पूर्वी जिलों में उत्तर-पश्चिम हवाओं में नमी के साथ हल्के बादल छाए हुए हैं।
इसके चलते रविवार को सुबह धूप बेअसर साबित हुई है। पिछले तीन दिन के मुकाबले आज रविवार को ठंड कुछ और अधिक हो गई है। जिस तरह का मौसम आज सुबह से बना हुआ है। उससे दिन में धूप बेअसर ही रहेगी।
मौसम वैज्ञानिक डा. एन सुभाष ने बताया कि पहाड़ी इलाकों में फिर से बर्फबारी शुरू हो गई। बर्फबारी का असर यूपी के मौसम पर पड़ रहा है। इसी के कारण ठंडी हवाएं चल रही है। आने वाले दिनों में ऐसे मौसम बने रहने के आसार हैं। उन्होंने बताया कि कोहरा पड़ने के साथ गलन बढ़ेगी।
यह भी पढ़ें : कोरोना संक्रमित 5 साल का बच्चा वेंटिलेटर पर, जीनोम सिक्वेंसिंग को नमूना भेजा
इन जिलों में कोल्ड डे की चेतावनी
मौसम वैज्ञानिक डा. एन सुभाष ने बताया कि मेरठ, मुजफ्फरनगर,बिजनौर, मुरादाबाद, बरेली, रामपुर के अलावा पूर्वी जिलों महाराजगंज, सिद्धार्थनगर, बलरामपुर, श्रावस्ती और बहराइच के इलाकों में कोल्ड डे और कुछ जिलों में घने कोहरे की चेतावनी जारी की गई है।
इन जिलों में रहेगा घना कोहरा
उत्तर प्रदेश में सुबह और रात के समय पड़ रहा घना कोहरा अभी इस पूरे महीने जारी रहेगा। इसकी चेतावनी मौसम विभाग की ओर से जारी की गई है। गोरखपुर,देवरिया, बस्ती, संत कबीर नगर, गोंडा, कुशीनगर, सीतापुर,लखीमपुर खीरी, कानपुर नगर, हरदोई, लखनऊ, उन्नाव और शाहजहांपुर सहित प्रदेश के कई जिलों में घना कोहरा रहेगा।
Published on:
25 Dec 2022 07:27 am
बड़ी खबरें
View Allमेरठ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
